महिला आईपीएल 2024: सभी टीम, प्लेयर्स, उनके कप्तान की लिस्ट, टीम, मैच डेट, खिलाड़ी लिस्ट 2024, टीम, खिलाड़ी, कुल कितनी टीम, ताजा खबर, लक्ष्य, क्रिकेट, इतिहास , नियम, आईपीएल जीतने, कप्तान, कोच, मालिक, गेंद , करियर, प्लेयर्स, टूर्नामेंट आईपीएल ने भारत में खेला, (Women’s IPL 2024, Team, Womens IPL, WPL All Teams, players Squad, Schedule, Team, Venue, Time Table, Teams, Players, Total Teams, Latest News, Cricket, History, Rules, IPL Wins, Captain, Coach, Owner, Ball, Career, Schedule, Venue, Squads, Team Details And More,  IPL Match Schedule Released, Source of Income)

 

महिला आईपीएल की टीम के खिलाड़ियों का लिस्ट जारी किया गया है बीसीसीआई ने महिलाओं के लिए कुल 5 टीमों का चयन किया है साथ में उन टीमों का मालिक का नाम भी ऐलान हो चुका है सबसे मांगे फ्रेंचाइजी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को अदानी स्पोर्टस्लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने 1289 करोड़ में बोली लगाकर खरीदा और मुंबई फ्रेंचाइजी को रिलायंस ग्रुप के स्वामित्व वाली इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड 912.99 करोड रुपए में बोली लगाकर खरीदा है। बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी को रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 901 करोड रुपए में, दिल्ली की फ्रेंचाइजी को जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड रुपए में और लखनऊ फ्रेंचाइजी को 757 करोड रुपए में कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है। इस तरह टीमों की नीलामी से बीसीसीआई को कुल ₹4669.99 करोड़ की कमाई हुई है।

 

महिला आईपीएल में कितनी टीमें शामिल है और उनके कप्तान कौन है? (How many teams are included in the Women’s IPL)

महिला आईपीएल 2023 का पहला सत्र में कुल 5 टीमों को शामिल किया गया है और बीसीसीआई की पांच टीमों से करीब 4670 करोड़ रूपये की कमाई हुई है और इस तरह से 5 टीमों की लिस्ट और उनके मालिक तथा उन तीनों की कीमत के बारे में आपको नीचे टेबल में दर्शाया गया है जो निम्न है :

क्र. सं. टीम नाम मालिक कीमत (करोड़ में)
1 दिल्ली कैपिटल्स (DC) JSW GMR क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड 810
2 गुजरात जायंट्स (GG) अडानी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड 1289
3 मुंबई इंडियन्स (MI) इंडिया विन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड 913
4 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड 901
5 यूपी वॉरियर्ज (UPW) कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड 757

दिल्ली कैपिटल्स प्लेयर्स लिस्ट (Delhi Capitals Team Squad in WPL )

क्र. सं. खिलाड़ी का नाम देश प्रकार कीमत
1 जेमिमाह रॉड्रिक्स भारत बल्लेबाज 2.20 करोड़
2 शैफाली वर्मा भारत बल्लेबाज 2 करोड़
3 मारिजैन कप्प साउथ अफ्रीका ऑलराउंडर 1.50 करोड़
4 मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज 1.10 करोड़
5 ऐलिस कैप्सी इंग्लैंड ऑलराउंडर 75 लाख
6 शिखा पांडे भारत ऑलराउंडर 60 लाख
7 जेस जोनासेन ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर 50 लाख
8 लौरा हैरिस ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज 45 लाख
9 राधा यादव भारत ऑलराउंडर 40 लाख
10 अरुंधती रेड्डी भारत ऑलराउंडर 30 लाख
11 मिन्नू मनी भारत ऑलराउंडर 30 लाख
12 पूनम यादव भारत गेंदबाज 30 लाख
13 स्नेहा दीप्ति भारत बल्लेबाज 30 लाख
14 तानिया भाटिया भारत विकेट-कीपर 30 लाख
15 टिटास साधु भारत गेंदबाज 25 लाख
16 जसिया अख्तर भारत बल्लेबाज 20 लाख
17 अपर्णा मंडल भारत विकेट-कीपर 10 लाख
18 तारा नॉरिस अमेरिका गेंदबाज 10 लाख

गुजरात जायंट्स प्लेयर्स लिस्ट (Gujarat Giants Team Squad In WPL)

 

क्र. सं. खिलाड़ी का नाम देश प्रकार कीमत
1 एशले गार्डनर ऑस्ट्रेलिया हरफनमौला ₹3.20 करोड़
2 बेथ मूनी ऑस्ट्रेलिया विकेट-कीपर ₹2 करोड़
3 जॉर्जिया वेयरहम ऑस्ट्रेलिया हरफनमौला ₹75 लाख़
4 स्नेह राना भारत हरफनमौला ₹75 लाख़
5 ऐनाबेल सदरलैंड ऑस्ट्रेलिया हरफनमौला ₹70 लाख़
6 डियांड्रा डॉटिन वेस्ट इंडीज हरफनमौला ₹60 लाख़
7 सोफिया डुंकले इंगलैंड बैटर ₹60 लाख़
8 सुषमा वर्मा भारत विकेट-कीपर ₹60 लाख़
9 तनुजा काँवर भारत हरफनमौला ₹50 लाख़
10 हरलीन देओल भारत हरफनमौला ₹40 लाख़
11 अश्विनी कुमारी भारत हरफनमौला ₹35 लाख़
12 दयालन हेमलता भारत हरफनमौला ₹30 लाख़
13 मानसी जोशी भारत हरफनमौला ₹30 लाख़
14 मोनिका पटेल भारत गेंदबाज ₹30 लाख़
15 सबबिनेनी मेघना भारत बैटर ₹30 लाख़
16 हर्ले गाला भारत हरफनमौला ₹30 लाख़
17 परूनिका सिसोदिया भारत गेंदबाज ₹10 लाख़
18 शबनम शक़ील भारत गेंदबाज ₹10 लाख़

 

मुंबई इंडियंस महिला टीम के खिलाडियों की सूची (Mumbai Indians Team Squad in WPL)

 

क्र. सं. खिलाड़ी का नाम देश प्रकार कीमत
1 नेटली साइवर इंगलैंड हरफनमौला ₹3.20 करोड़
2 पूजा वस्त्रकार भारत हरफनमौला ₹1.90 करोड़
3 हरमनप्रीत कौर भारत हरफनमौला ₹1.80 करोड़
4 यस्तिका भाटिया भारत विकेट-कीपर ₹1.50 करोड़
5 अमेलिया केर न्यूज़ीलैंड हरफनमौला ₹1.00 करोड़
6 अमनजोत कौर भारत हरफनमौला ₹50 लाख़
7 हेले मैथ्यू वेस्ट इंडीज हरफनमौला ₹40 लाख़
8 क्लो ट्र्योन दक्षिण अफ्रीका हरफनमौला ₹30 लाख़
9 हीथ ग्राहम ऑस्ट्रेलिया हरफनमौला ₹30 लाख़
10 इसाबेल वोंग इंगलैंड हरफनमौला ₹30 लाख़
11 प्रियंका बाला भारत विकेट-कीपर ₹20 लाख़
12 धारा गुज्जर भारत बैटर ₹10 लाख़
13 हुमैरा काज़ी भारत बैटर ₹10 लाख़
14 जिंतिमनी कलिता भारत हरफनमौला ₹10 लाख़
14 नीलम बिष्ट भारत हरफनमौला ₹10 लाख़
15 सायका इशाक भारत हरफनमौला ₹10 लाख़
16 सायका इशाक भारत गेंदबाज ₹10 लाख़
17 सोनम यादव भारत गेंदबाज ₹10 लाख़

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम के खिलाडियों की सूची (RCB Team Squad in WPL)

 

क्र. सं. खिलाड़ी का नाम देश प्रकार कीमत
1 स्मृति मंधाना भारत बैटर ₹3.40 करोड़
2 ऋचा घोष भारत विकेट-कीपर ₹3.40 करोड़
3 एलिसे पैरी ऑस्ट्रेलिया हरफनमौला ₹1.70 करोड़
4 रेणुका सिंह भारत गेंदबाज ₹1.50 करोड़
5 सोफी डिवाइन न्यूज़ीलैंड हरफनमौला ₹50 लाख़
6 हीथर नाइट इंगलैंड हरफनमौला ₹40 लाख़
7 मेगन शुट्ट ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज ₹40 लाख़
8 कणिका आहूजा भारत हरफनमौला ₹35 लाख़
9 डेन वैन नीकेर्क दक्षिण अफ्रीका हरफनमौला ₹30 लाख़
10 एरिन बर्न्स ऑस्ट्रेलिया हरफनमौला ₹30 लाख़
11 प्रीति बोस भारत गेंदबाज ₹30 लाख़
12 कोमल जंजाद भारत गेंदबाज ₹25 लाख़
13 आशा शोभना भारत हरफनमौला ₹10 लाख़
14 दिशा कसत भारत बैटर ₹10 लाख़
15 इंद्राणी रॉय भारत विकेट-कीपर ₹10 लाख़
16 पूनम खेमनार भारत हरफनमौला ₹10 लाख़
17 सहाना पवार भारत गेंदबाज ₹10 लाख़
18 श्रेयंका पाटिल भारत हरफनमौला ₹10 लाख़

 

यूपी वॉरियर्ज महिला टीम के खिलाडियों की सूची (UP Warriorz Team Squad in WPL)

 

क्र. सं. खिलाड़ी का नाम देश प्रकार कीमत
1 दीप्ति शर्मा भारत हरफनमौला ₹2.60 करोड़
2 सोफी एक्लेस्टोन इंग्लैंड हरफनमौला ₹1.80 करोड़
3 देविका वैद्य भारत हरफनमौला ₹1.40 करोड़
4 तहलिया मैकग्रा ऑस्ट्रेलिया हरफनमौला ₹1.40 करोड़
5 शबनीम इस्माइल दक्षिण अफ्रीका गेंदबाज ₹1 करोड़
6 ग्रेस हैरिस ऑस्ट्रेलिया हरफनमौला ₹75 लाख़
7 एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया विकेट कीपर ₹70 लाख़
8 अंजलि सरवानी भारत गेंदबाज ₹55 लाख़
9 राजेश्वरी गायकवाड भारत गेंदबाज ₹40 लाख़
10 श्वेता सहरावत भारत बैटर ₹40 लाख़
11 किरण नवगिरे भारत बैटर ₹30 लाख़
12 लॉरेन बेल इंग्लैंड गेंदबाज ₹30 लाख़
13 लक्ष्मी यादव इंग्लैंड विकेट कीपर ₹10 लाख़
14 पार्शवी चोपड़ा इंग्लैंड हरफनमौला ₹10 लाख़
15 एस. यशश्री इंग्लैंड हरफनमौला ₹10 लाख़
16 सिमरन शेख इंग्लैंड बैटर ₹10 लाख़

 

Women’s IPL टीमों की नीलामी

बीसीसीआई ने 2023 से आईपीएल के तरीके महिला विश्व महिला आईपीएल टूर्नामेंट की आयोजन का निर्णय लिया है जिसके तहत कुल 5 फ्रेंचाइजी टीम खरीदी जाती थी बीसीसीआई द्वारा 10 शहर (अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, इंदौर, लखनऊ, कोलकाता और मुंबई) की सूची जारी की थी जिसमें से पांच से अहमदाबाद दिल्ली मुंबई बेंगलूर और लखनऊ को चुना गया

महिला आईपीएल पिंकी नीलामी के लिए 30 से अधिक कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई जिसमें सिर्फ पुरुष आईपीएल टीम की मालिकाना हक वाली सात चाहिए मुंबई दिल्ली कोलकाता पंजाब राजस्थान हैदराबाद और बेंगलुरु के अलावा अदानी हल्दीराम ट्रांसग्लोबल कोटेक्ट आदि आदित्य बिरला ग्रुप अपोलो श्री राम ग्रुप जैकेट सीमेंट टैबलेट्स ग्रुप जैसे कंपनियों ने हिसाब है हालांकि वही कंपनी अपनी अधिकारी पेश कर सके जिसका आदित्य मूल 31 मार्च 2022 तक ₹1000 2022 तक 1000 करोड़ रुपए या इससे अधिक था।