वालीबॉल खेल का इतिहास, नियम एवं मैदान, संक्षिप्त परिचय, टीम, खिलाड़ी, ताजा खबर, लक्ष्य, कोर्ट, इतिहास, नियम, मैदान, ग्राउंड, पोल खम्भा , गेंद , वर्ल्ड कप, टॉस,  गति, चपलता, रणनीति, स्कोरिंग, फ्री हिट, रेफरी, आय का स्रोत (Volleyball Game Rules, History and Brief Information in Hindi, latest news, history, rules, ground, penalty corner, world cup, court, history, rules, field, ground, Pole, Position, world cup, toss, Ball, agility, strategy, scoring, free hit, Fault in Hockey, Referees, Source of Income)

 

वॉलीबॉल दुनिया का एक प्राचीन और एक मशहूर गेम है इस गेम को विशेष तौर पर अमेरिका में खेला जाता है और उसका जन्म अमेरिका में हुआ था ऐसे में वॉलीबॉल खेल का इतिहास नियम उसके अंतर्गत कितने खिलाड़ी खेलते हैं उन सब के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारा आर्टिकल पूरा पड़े क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको वॉलीबॉल खेल का इतिहास, नियम और अन्य जानकारी  के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे आइए जानते हैं-

वॉलीबॉल खेल क्या है (Volley ball khel kya hai)

वॉलीबॉल एक टीम खेल है जिसमें छह खिलाड़ियों की दो टीमों को एक जाल से अलग किया जाता है। प्रत्येक टीम संगठित नियमों के तहत दूसरी टीम के पाले में गेंद डालकर अंक हासिल करने की कोशिश करती है।  वॉलीबॉल खेल वही खेल पाएगा जिसका शरीर तंदुरुस्त और फुर्तीला होगा क्योंकि इस खेल में आपको पलक झपकते दूसरी टीम के पाले में गेंद डालकर अपनी टीम को जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाना है |

वॉलीबॉल खेल का इतिहास (volleyball game history)

बॉलीवुड का आविष्कार विलियम जी मॉर्गन को ही है। इसे शुरू में “मिंटोनेट” कहा जाता था, बाद में इसका नाम बदलकर वॉलीबॉल कर दिया गया कर दिया गया 1947 में बॉली बॉल एसोसिएशन की स्थापना की गई और प्रथम चैंपियनशिप 1949 में ओलंपिक में आयोजित किया गया था भारत में वॉलीबॉल की शुरुआत मथुरा से हुई थी लेकिन पहला मैच 1916 में लाहौर में चला गया इस मैच को जीतने के बाद  वॉलीबॉल चाहने वाले लोगों ने पंजाब के लुधियाना शहर में फेडरेशन ऑफ इंडिया वॉलीबॉल की स्थापना की थी हालांकि इस गेम को खेलने के लिए एक बहुत ही भारी और कीमती उपकरण की जरूरत पड़ती है ऐसे में हमारे देश में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास इतने पैसे नहीं है कि इस प्रकार के उपकरण खरीद सके’ लेकिन आज भी छोटे-छोटे गांव और कस्बों में छोटे बच्चे वॉलीबॉल खेल खेलते हैं क्योंकि इस प्रकार के खेल से हमारा शारीरिक और मानसिक दोनों विकास होता है वॉलीबॉल आज के समय दुनिया में कई देशों में खेला जाता है और कई देशों का राष्ट्रीय खेल तो वॉलीबॉल है |

वॉलीबॉल खेल का मैदान (volleyball game playground)

वॉलीबॉल खेल का मैदान 18 मीटर x 9 मीटर होती है ।वॉलीबॉल खेल के मैदान को एक मध्य रेखा द्वारा दो पालो में विभाजित किया जाता है ।मैदान की सीमा रेखाओं 5 मीटर चौड़ी होती है और प्रत्येक पाले में मध्यम रेखा से 3 मीटर की दूरी पर एक समानता देखा की जाती है जिसे हम लोग आक्रमक रेखा के नाम से जानते हैं प्रत्येक पाले में सर्विस का क्षेत्रफल के बारे में बात करें  तो पिछली लाइन के दाहिने कोने की 20 सेंटीमीटर पीछे और लंबा बनाते हुए 15 सेंटीमीटर की दो रेखाओं से निशान बनाया जाता है। चलावा मैदान के मध्य भाग में जाल बनाया जाता है  पुरुषों के लिए 9।50 मीटर लंबा और 1 मीटर चौड़ा और इसकी ऊंचाई 2।43 मीटर तक होती है।  इसके विपरीत महिलाओं के लिए वॉलीबॉल जाल  लंबाई 9-50 मीटर इसके साथ ही चौड़ाई 1 मीटर और ऊंचाई 2।43 मीटर तक की होती है |

वॉलीबॉल खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं (Volleyball Khel me kitne players)

वॉलीबॉल खेल में 2 टीम में सम्मिलित होती हैं और प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी होते हैं यानी कुल मिलाकर 12 खिलाड़ी किस खेल में सम्मिलित होते हैं और जिस टीम के द्वारा सबसे अधिक अंक  प्राप्त करता है  उनको यहां पर विजेता घोषित किया जाता है |

वॉलीबॉल खेल की प्रमुख प्रतियोगिताएँ (volleyball game tournament)

  • फेडरेशन कप
  • शिवाजी गोल्ड कप
  • एशिया कप
  • इन्दिरा एस. प्रधान ट्रॉफी
  • विश्व कप
  • ग्रांड चैम्पियन कप
  • इंडिया स्वर्ण कप
  • पुर्णिमा ट्रॉफी

वॉलीबॉल खेल के नियम (volleyball game Rules)

  • वॉलीबॉल के मैच में दो टीमें हिस्सा लेती हैं और
  • एक टीम से केवल छह खिलाड़ी ही मैदान में उतरते हैं
  • दोनों टीमों के बीच एक नेट बंधा होता है।
  • टॉस के लिए सिक्का उछाल कर यह फैसला किया जाता है कि पहला सर्व किस टीम की तरफ से होगा।
  • खिलाड़ी को बेसलाइन के पीछे रहकर ही सर्व करना होता है और विरोधी टीम को इसके बाद केवल तीन पास में गेंद को वापस विरोधी की ओर भेजना होता है।
  • जो खिलाड़ी सामने से आई सर्व को पिच करता है, वह फोर आर्म्स से अपने साथियों के लिए गेंद बनाता है और इसे खेल की भाषा में ‘पास’ या ‘बंप सेट’ कहते हैं।
  • गेंद को छूने वाला दूसरा खिलाड़ी सेटर कहलाता है, जो गेंद को नेट के पास खड़े खिलाड़ी तक पहुंचाने की कोशिश करता है। गेम को छूने वाला आखिरी आखिरी खिलाड़ी ‘स्पाइक’ कहलाता है।
  • प्रत्येक पाली में 25 पॉइंट होता है जो टीम पहले 25 पॉइंट अर्जित करती है वह एक पाली भी जाती है |जिस कोर्ट की टीम तीन में से दो पाली जीत जाती है वह उस मैच को भी जीत जाती है और अगले चरण में पहुंच जाती है |
  • Final Match पांच पाली का होता है|फाइनल मैच में दोनों टीमों में से जो टीम पांच में से तीन मैच जीत जाती है, वह टीम दोनों टीमों में से जिस टीम ने सबसे पहले 25 अंक प्राप्त करता है वह टीम उस पाली को जीत जाती है |

Note: अगर दोनों टीमों के अंक यहां पर बराबर हो जाते हैं तो उसके बाद एक और भी यहां पर एक और पाली खेली जाएगी और उसमें जो कि सबसे अधिक अंक यहां पर अर्जित करें उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा |

अन्य महत्वपूर्ण के बारे मे पढ़े -:

 

वॉलीबॉल खेलने के दूसरे अन्य नियम (Volleyball play Rules)

  • मैच खेलने के दौरान किसी भी खिलाड़ी को किसी अधिकारी या Refree के विरुद्ध कुछ बोलना हो तो वह अपने कप्तान के द्वारा ही बोले अन्यथा उन्हें निर्णायक के द्वारा बाहर कर दिया जाएगा|
  • कोई भी खिलाड़ी किसी भी अधिकारी अथवा सामने वाले खिलाड़ी को कटु शब्द या गेम कैसे खेलना है यह बता नहीं सकता है|
  • Volleyball का मैच सिर्फ Rotation मैं होता है इसलिए सभी खिलाड़ी को Rotate करते वक्त अपने सही स्थान पर आ जाना चाहिए |
  • कोई भी खिलाड़ी गेंद को अपने हाथ में कुछ क्षण नहीं रुक सकता है क्योंकि इसे होल्ड माना जाता है |
  • कोई भी खिलाड़ी एक समय में एक बार से ज्यादा गेंद को नहीं मार सकता है|
  • किसी भी टीम के खिलाड़ी को गेंद को तीन बार मैं जाल के उस पार करना जरूरी होता है|
  • एक ही टीम के दो खिलाड़ियों को एक साथ एक ही समय में गेंद को मारना फाउल माना जाता है इसे डबल फाउल कहा जाता है|
  • जब खिलाड़ी गेंद को मारने के लिए अथवा ब्लॉक करने के लिए जाल के पास उछलते हैं तो उनका कोई भी अंग जाल को नहीं छूना चाहिए|
  • Service करते समय गेंद को विरोधी टीम के बाहरी रेखा के अंदर ही कोर्ट में सर्विस करना होता है
  • एक ही पाली में 2 बार से अधिक टाइम आउट नहीं लिया जा सकता है, टाइम आउट का समय 30 सेकंड

वॉलीबॉल खेल कैसे खेलते है ? (Volley ball kaise khelte hai)

 

वॉलीबॉल खेल खेलने के लिए दो टीम होनी चाहिए और प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी होना आवश्यक है। वॉलीबॉल का खेल को खेलने के लिए दो टीमों के बीच में एक जाल होती है और नेट की ऊंचाई लगभग 7 फीट होती है और लंबाई नेट की लगभग 11 5/8 इंच होती हैं।  जिसके ऊपर से गेम को पास करना है  वॉलीबॉल खेल की सबसे बड़ी विशेषता होती है कि ball जिसके जाल के ऊपर से फेंका जाता है अगर ball बिना जाल को टच किए हैं  विरोधी टीम के जमीन पर गिर जाती है तो उस टीम को 1 अंक अर्जित कर जाता है ऐसे में जो टीम सबसे अधिक अपने विरोधी टीम के पाले में गेंद को फेक पाएगी उसे उतना अधिक यहां पर नंबर मिक खिलाड़ी एक अवस्था मे गेंद को सिर्फ एक बार ही मार सकता है इसके अलावा टीम को गेंद को तीन बार में मारकर नेट पार करना होता है।इसी प्रकार से टीम को 15 पॉइंट बनाने होते हैं और टीम सबसे पहले 15 पॉइंट बनाती हैं उसी टीम की जीत मानी जाती है

वॉलीबॉल खेल से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर (Volleyball Khel FAQ)

Q. वॉलीबॉल का वजन कितना होता है?
Ans. वॉलीबॉल गेंद का वज़न लगभग 260-290 ग्राम का होता है।

Q. वॉलीबॉल में खिलाड़ियों की संख्या
Ans. वॉलीबॉल में खिलाड़ियों की संख्या 6 होती है।

Q. वॉलीबॉल टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं?
Ans. वॉलीबॉल के हरेक टीम में 6 खिलाड़ी होते है।

Q. वॉलीबॉल के प्रसिद्ध खिलाड़ी कौन है?
Ans. वॉलीबॉल के प्रसिद्ध खिलाड़ी Jimmy George है।

Q. वॉलीबॉल नेट प्राइस (volleyball nets price in Flipkart)
Ans. Flipkart पर वॉलीबॉल नेट प्राइस 199 से लेकर 700 रुपये है।