विनेश फोगाट जीवन परिचय,अचिवमेंट्स, विश्व रिकॉर्ड, ओलिंपिक, इतिहास, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, स्पोर्ट कैरियर, बॉयफ्रेंड, बच्चे ,करियर, मैरिज, रिकार्ड्स लिस्ट, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, कोच, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति, विवाद (Vinesh Phogat Biography in Hindi, Achievements, Records, History,Olympic Biography, Latest News, family, education, caste, who, marriage, sport career, Boyfriend, children, annual income, profession, interview, controversies, coach, marriage, caste, religion, property, controversies, net worth In Hindi )विनेश फोगाट का सफलता का कहानी।

भारत में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि दूसरे देश में जाकर अपने देश का नाम रोशन किये हैं और ऐसे खिलाड़ियों जीवन बहुत ही संघर्ष जनक होता है क्योंकि इस खेलों में पदक हासिल करना जहा पूरे विश्व से आए खिलाड़ियों का सामना करना और अपने देश का नाम रोशन करना यह संघर्षों से कम नहीं होता है, ऐसी ही एक संघर्षदायक महिला जिनका नाम विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) है जो की एक भारतीय महिला पहलवान है और यह एशिया खेल में स्वर्ण पदक जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया है और इतिहास रचा है, आज हम ऐसी ही महिला विनेश फोगाट के बारे में अपने आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

विनेश फोगाट का जीवन परिचय (Vinesh Phogat Biography in Hindi)

नीचे टेबल मे निम्न है:-

नाम (Name) विनेश फोगाट
जन्म तारीख (Date of birth) 25 अगस्त 1994
जन्म स्थान (Place) बलाली, हरियाण
उम्र ( Age) 28 साल
स्कूल (School) के सी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल झोझू कलां, हरियाणा
कॉलेज (College) महर्षि दयानंद विश्वविघालय, रोहतक, हरियाणा
भाषा (Languages)  हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता (Nationality) भारतीय
ट्रॉफी (Trophy) अंतर्राष्ट्रीय डेब्यूएशियाई कुश्ती चैंपियनशिप (2013)
दिलचस्पी (Hobbies) पढ़ना
बुरी आदत (Bed Habits) ड्रिंकिंग
कोच (Coach/Mentor) महावीर सिंह फोगाटवोलर अकोस
पेशा (Profession) फ्रीस्टाइल पहलवान
राशि (Zodiac Sine) कन्या
धर्म (Religion) सिख
जाति (Cast) जाट
लंबाई (Height) (लगभग) 5 फुट 3 इंच
वजन (Weight) (लगभग) 55 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eyes Colour) काला
शैक्षिक योग्यता (Education) स्नातक
कुल संपत्ति (Net Worth) $5 मिलीयन

विनेश फोगाट की शिक्षा (Vinesh Phogat Education)

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट की प्राथमिक शिक्षा सीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल झोंझु कलां हरियाणा में हुयी है, और उसके बाद स्नातक की शिक्षा के लिए उनका नामांकन हरियाणा की महर्षी दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में हुआ।

विनेश फोगाट के पिता (Vinesh Phogat Father)

विनेश फोगट के पिता जी का नाम राजपाल सिंह फोगाट है, जिनका निर्धन विनेश फोगट के बचपन में ही होगया और उसके बाद विनेश फोगट और उनकी बहन प्रियंका फोगट को उनके चाचा ने पाला जिनका नाम महावीर फोगट है उनके चाचा महावीर फोगट जो की पहलवानी के काफी शौक़ीन है इसी लिए उन्होने ने अपने बेटी विनेश फोगट को प्रोस्ताहित किया की वह भी पहलवानी करे और अपने बेटी को मार्ग दर्शन दिया।

विनेश फोगाट पारिवारिक जानकारी (VINESH PHOGAT FAMILY INFORMATION)

विनेश फोगाट के परिवार में माता-पिता के अलावा भाई -बहन, उनके पति और वैवाहिक स्थिति जो की डिटेल निचे में दी गई है जो निम्नलिखित है :-

पिता का नाम(Father’s Name) राजपाल सिंह फोगाट
माता का नाम(Mother’s Name) प्रेम लता फोगाट
भाई का नाम(Brother’s Name) हरविंदर फोगाट
बहन का नाम(Sister’s Name) प्रियंका फोगाट
वैवाहिक स्थिति(Marital status) विवाहित
पति(Husband) सोमवीर राठी
विवाह तिथि( Marriage Date) 14 दिसंबर 2018

विनेश फोगाट की शादी (Vinesh Phogat Husband, Marriage)

भारतीय पहलवान विनेश फोगट की शादी 13 दिसंबर 2018 को एक देशी पहलवान लड़के सोमवीर घाटी से हो गया,जो राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान कांस्य पदक हासिल कर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। वो दोनों एक दूसरे को जानने के लिए काफी दिनों तक एक दूसरे के साथ रहे।
विनेश फोगट और सोमवीर घाटी रेलवे के लिए काम किया करते थे, 2011 मे इन दो की मुलकात हुई और उस समय से इनदोनो में दोस्ती हुए और बाद में दोस्ती प्यार में बदल गया और लगभग 7 साल एक दूसरे को जाने और समझने के बाद 2018में एक दूसरे के हो गए,
और शादी कर ली।

विनेश फोगाट की उपलब्धि (Vinesh Phogat Achievement)

  • विनेश फोगाट के परिवार में बचपन से ही कुश्ती का बहुत बढ़िया माहौल रहा है और वह इसी माहौल में पली और बड़ी हुई है और इनके चाचा ही गुरु थे जोकि आखरी में कुश्ती का परीक्षण कराया करते थे|
  • विनेश फोगाट न्यू दिल्ली में 2013 में होने वाला एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 52 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता था और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के जोहर स्वर्ग में होने वाले कुश्ती टूर्नामेंट में राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियन में 51 किलो वाट वर्ग में रजत पदक जीता था |
  • विनीता फोगाट 2014 में 48 किलो भार वर्ग में राष्ट्रमंडल खेल का अपना पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक हासिल किया उसके बाद वर्ष के अंत में उन्होंने दक्षिण कोरिया में इंचियोन में एशिया खेल का कांस्य पदक हासिल किया और बाद में 2015 में उन्हें चैंपियन में रजत पदक हासिल किया
  • विनीता फोगाट 2016 एशिया चैंपियनशिप होने के दौरान उन्होंने अपने हिम्मत और साहस के चलते 53 किलो वर्ग में बहुत अच्छा प्रदर्शन करके ब्रांच मेडल जीता। और 2016 में दूसरी बार चैंपियनशिप में हिस्सा लिए और इस बार 53 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया।
  • विनेश फोगाट फिर से 2017 में एक बार राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में अपना जी जान लगा कर स्वर्ण पदक जीतकर अपने देश भारत का नाम रोशन किया।

विनेश फोगाट की कुल संपत्ति (Vinesh Phogat Net Worth)

विनेश फोगाट की प्राप्त जानकारी के अनुसार 2023 में कुल संपत्ति जो की डिटेल निचे में दी गई है,

जो निम्नलिखित है :-

कुल संपत्ति (Net Worth -2023) $5 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपया (Net Worth In Indian Rupees) ₹40 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income) N/A
मासिक आय (Monthly Income) N/A
आय के स्रोत (Income Source) वेतन, नगद पुरस्कार व अन्य स्रोत

विनेश फोगाट से संबंधित विवाद, ताजा खबर (Vinesh Phogat Controversy, Latest News)

हाल ही में दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय रेसलरो द्वारा धरना परदर्सन किया जा रहा है जिसमें कि विनेश फोगाट भी शामिल है और यह धरना परदर्सन रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिया गया है इस धरने की शुरुआत 2023 में हुआ इस धरना प्रदर्शन को आत्मबल देने और पहलवान भी आये जैसे की साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, सरिता मोर, संगीता फोगाट जैसे लगभग 30 पहलवानों ने धरना पर्दशन में शामिल होकर अपना धरना पर्दशन को बल दिया, बताया जा रहा है कि यह धरना पर्दशन बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हुआ है क्यों की अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और उनकेकोच के दौरा कुछ महिला पहलवानो का यौन उत्पीड़न करते हैं उनके साथ बदसलूकी करते हैं गाली गलौज मारपीट एवं उन्हें नीचा दिखाते हैं उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित प्रसारित किया जाता है विनेश फोगाट का यह भी कहना है कि अध्यक्ष के कहने पर रातों-रात नियम बदल दिए जाते हैं निजी जीवन में दाखिल किया जाता है और अगर कोई बोलता है तो धमका कर चुप करा दिया जाता है यही कारण से धरना पर्दशन किया जा रहा है की कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष चेंज करो।

विनेश फोगाट से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर (Vinesh Phogat FAQ)

Q- कौन है विनेश फोगाट कौन है?
Ans- विनेश फोगाट एक भारतीय पहलवान है।

Q-विनेश फोगाट का जन्म कब और कहां हुआ?
Ans- विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के बलाली में हुआ है।

Q-विनेश फोगाट की बहन कौन है?
Ans- विनेश फोगाट की एक छोटी बहन है जिनका नाम प्रियंका फोगाट है।

Q-विनेश फोगाट की उम्र कितनी है?
Ans- विनेश फोगाट की उम्र 29 वर्ष है।

Q-विनेश फोगाट के पति कौन हैं?
Ans- विनेश फोगाट के पति सोमबीर राठी है जो की एक पहलवान है।

Q- विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कौन सा मेडल हासिल किया?
Ans- विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल किया हासिल।