T20 क्रिकेट मैच एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमे गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है क्योंकि T20 क्रिकेट मैच एक शॉर्ट फॉर्मेट का खेल होता है जिसमें गेंदबाजों को एक लिमिट ओवर मिलता है और उसी में गेंदबाजों को विकेट निकालने होती है और रन भी कम खर्च करनी होती है तो आइए इस आर्टिकल में हम दस ऐसे खिलाड़िओ को जानते है जो T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ि है।

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप – 10 गेंदबाज का सूची (T20 Cricket Me Most Wicket Lene Wale Bowlers List)

क्र सं गेंदबाज देश मैच की संख्या विकट की संख्या
1 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 115 136
2 टीम साउथी न्यूजीलैंड 107 134
3 राशिद खान अफगानिस्तान 80 129
4 ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड 98 118
5 लसिथ मलिंगा श्रीलंका 84 107
6 शादाब खान पाकिस्तान 92 104
7 मुस्ताफिजुर रहमान बांग्लादेश 83 100
8 शाहिद आफरीदी पाकिस्तान 99 98
9 क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड 87 96
10 आदिल रशीद इंग्लैंड 95 95
11 युजवेंद्र चहल भारत 75 91

Also Read:-
वनडे में एक मैच मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज |
वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की सूची
टेस्ट क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की सूची |
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज |

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का संक्षिप्त जानकारी (T20 Cricket Me Most Wicket Lene Wale Bowlers Brief Information)

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hassan)

शाकिब अल हसन – (2006-23) :-T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर बांग्लादेश के स्पिनर अराउंड शाकिब अल हसन आते हैं, जो T20 क्रिकेट में अभी तक 115 मैच खेलकर 136 विकेट लिए है।
शकीब अल हसन एक टी 20 क्रिकेट मैच में बेस्ट प्रदर्शन 20 रन देकर 5 विकेट लिए हैं और टी-20 में शाकिब अल हसन 3 मेडन ओवर भी डाल चुके हैं।

टिम साउथी (Tim Sauthee)

टिम साउथी – (2008-23):- T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी आते हैं जो अपने T20 करियर में अभी तक 107 मुकाबले खेल कर 134 विकेट लिए हैं।
टिम साउथी का बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो एक T20 क्रिकेट मैच में 18 रन देकर 5 विकेट भी लिए है और T20 में टिम साउथी 3 मैडम ओवर भी डाल चुके हैं।

राशिद खान (Rashid Khan)

राशिद खान (2015-23) :- T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के स्पिनर रशीद खान आते हैं, जो अपने T20 करियर में अभी तक 80 मैच खेले हैं जिसमें 129 विकेट अपने नाम किए हैं।
रशीद खान का बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो वह एक के मुकाबले में 3 रन देकर पांच विकेट लेने का कारनामा किये है और टी-20 मुकाबले में 2 बार 5 विकेट और 4 बार 4 विकेट लेने का भी काम किया है।

ईश सोढ़ी (Ish Sodhi)

ईश सोढ़ी (2014-23) :- T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी आते हैं जो अपने T20 क्रिकेट करियर में अभी तक 98 मुकाबले में 118 विकेट अपने नाम किए हैं।
ईश सोढ़ी का T20 का बेस्ट पर प्रदर्शन की बात करें तो 28 रन देकर चार विकेट एक T20 मैच में लिए हैं और तीन बार चार विकेट भी ले चुके हैं।

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)

लसिथ मलिंगा (2006-20) :- T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवे स्थान पर श्रीलंका की तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आते हैं जो अपने T20 करियर में 84 मुकाबले खेलकर 107 विकेट अपने नाम किए हैं।
लसिथ मलिंगा का टी20 में बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो 6 रन देकर पांच विकेट लिए हैं और दो बार पांच विकेट और एक बार 4 विकेट लेने का भी कारनामा किए हैं।

शादाब खान (Shadab Khan)

शादाब खान (2017-23) :- T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठवे स्थान पर पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान आते हैं, जो अपने T20 करियर में 92 मुकाबले खेल कर 104 विकेट लिए हैं।
शादाब खान का वेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो एक टी-20 मुकाबले में 8 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए हैं और टी-20 मुकाबले में 3 मेडन ओवर भी डाले हैं।

मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman)

मुस्ताफिजुर रहमान (2015-23) :- T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की सूची में सातवें स्थान पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आते हैं जो अपने T20 करियर में 83 मैच खेलकर 100 विकेट लिए हैं।
मुस्ताफिजुर रहमान का टी20 करियर में बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो 22 रन देकर पांच विकेट लिए हैं। और T20 कैरियर में मुस्ताफिजुर रहमान 6 मेडन ओवर भी डाल चुके हैं।

शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi)

शाहिद आफरीदी (2006-18) :- T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाज शाहिद अफरीदी आते हैं, जो अपने T20 करियर में 99 मैच खेला है और उसने 98 विकेट भी लिए हैं।
शाहिद अफरीदी का एक T20 क्रिकेट मैच में बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर पांच विकेट लेने का है और शाहिद अफरीदी अपने तीन टी-20 मैच में 4 विकेट ले चुके हैं और 4 मेडन ओवर भी डाले हैं।

क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan)

क्रिस जॉर्डन (2014-23) :- T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में नौवें नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन हैं जो अपने T20 क्रिकेट करियर में 87 मैचों में 96 विकेट अपने नाम किए हैं।
क्रिस जॉर्डन का T20 क्रिकेट में एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन 6 रन देकर चार विकेट लिए हैं और अपने T20 करियर में दो बार 4 मेडन ओवर भी डाले हैं।

आदिल रशीद (Adil Rasheed)

आदिल रशीद(2009-23) :- T20 क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दसवें नंबर पर इंग्लैंड के स्पिनर गेंदबाज आदिल रशीद आते हैं जो अपने T20 करियर में 95 मैच खेलकर 95 विकेट अपने नाम किए हैं।
आदिल रशीद का बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो एक T20 मैच में 2 रन देकर 4 विकेट लेने का भी कारनामा किये है और अपने करियर में 4 मेडन ओवर की डाले हैं।

T20 क्रिकेट मैच से जुड़े प्रश्न (T20 CRICKET MATCH FQA)

Q.T20 क्रिकेट कब से शुरू हुआ है?
Ans.T20 क्रिकेट वर्ष 17 फरवरी 2005 से शुरू हुआ है।

Q. T20 क्रिकेट मे सबसे ज्यादा  विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है ?
Ans. T20 क्रिकेट मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज शाकिब अल हसन (136) है |