सचिन तेंदुलकर जीवन परिचय, अचिवमेंट्स, विश्व रिकॉर्ड, क्रिकेटर, इतिहास, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, क्रिकेटर, आईपीएल, अनमोल वचन, कप्तान, कोच, गेंद  परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, स्पोर्ट कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे ,करियर, सालाना आय,  पेशा, इंटरव्यू, विवाद, कोच, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति, विवाद (Sachin Tendulkar Biography in Hindi, Achievements, Records, History, Biography, Latest News, cricketer, IPL win, captain, coach, ball family, education, caste, who, marriage, sport career, girlfriend, children, career, annual income, profession, interview, controversies, coach, marriage, caste, religion, property, controversies, net worth In Hindi ) सचिन तेंदुलकर का सफलता का कहानी।

 

खेल जगत में क्रिकेट के भगवान के नाम से जाने जाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar ) किसी परिचय का मोहताज नहीं है सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं और यह एक दाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज जोकि क्रिकेट में आज तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और इनके नाम पर तमाम रिकॉर्ड बने हुए हैं उन्होंने अपनी काबिलियत और हुनर से क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम अमर कर दिया है साथ में इन्हीं भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान के नाम से भी जाना जाता है इनका पूरा नाम रमेश सचिन तेंदुलकर है आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हम सचिन तेंदुलकर के जीवन के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करेंगे।

सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय (Sachin Tendulkar Biography)

नाम (Name) सचिन रमेश तेंदुलकर
निक नाम (Nick Name) क्रिकेट के भगवान , लिटिल मास्टर , मास्टर ब्लास्टर
जन्म तारीख (DOB) 24 अप्रैल 1973
कार्य (Profession) बैट्समेन
आयु (Age) ( 2023 ) 50 वर्ष
राशी (Zodiac Sign) कुम्भ
नागरिकता (Nationality) भारतीय
होमटाउन (Home Town) मुंबई , महाराष्ट्र , इंडिया
स्कुल (School) इंडियन एजुकेशनसोसाइटी , न्यू इंग्लिश स्कूल बांद्रा (पूर्व) , मुम्बई शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल दादर , मुंबई
कॉलेज (College) खालसा कॉलेज मुंबई
धर्म (Religion) हिन्दू
समाज (Cast) ब्राह्मण
पता (Address) 19 – ए , पैरी क्रॉस रोड , बांद्रा (वेस्ट ) मुंबई
हॉबी (Hobbies) वाचेज , परफ्यूम , सीडी कलेक्ट करना , संगीत सुनना
शिक्षा (Education Qualification) ड्रॉपआउट
मेरीटियल स्टेटस Marital status) विवाहिक
शादी की तारीख (Marriage date) 24 मई 1995
बेटिंग स्टाइल (Batting Style) राईट हैंडेड
बोलिंग स्टाइल (Bowling Style) राईट-आर्म लेग स्पिन , ऑफ स्पिन , मीडियम पेस

सचिन तेंदुलकर जन्म स्थान एवं पारिवारिक जानकारी ( Sachin Tendulkar Early Life , Birth and Family)

सचिन तेंदुलकर का जन्म मुंबई के दादरी के निर्मल नर्सिंग होम मैं एक महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण परिवार में हुआ था और उनके पिता मराठी नावे लेख लेखक थे तथा इनकी मां एक इन्शुरेंस कंपनी में कार्य करती थी यह चार भाई बहन थे तीन भाई और एक बहन सचिन सबसे छोटे थे इनके तीन भाई और बहन की इनके तीन भाई और बहन इनके पिताजी की पहली पत्नी के बच्चे थे और इनकी अपनी मां का कोई भाई और बहन नहीं है सचिन तेंदुलकर की पारिवारिक जानकारी निम्न दी गई है:

जन्म तारीख (DOB) 24 अप्रैल 1973
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई महाराष्ट्र
माता (Mother) रजनी तेदुलकर
पिता (Father) रमेश तेंदुलकर (मराठी नावेल लेखक)
भाई (Brother) अजित तेंदुलकर , नितिन तेंदुलकर
बहन (Sister) सविता तेंदुलकर
पत्नी (wife) अंजलि तेंदुलकर
पुत्र (Son) अर्जुन तेंदुलकर
पुत्री (Daughter) सारा तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर की शिक्षा (Sachin Tendulkar Education)

सचिन तेंदुलकर पढ़ाई में बहुत अच्छे नहीं थे वे मध्य श्रेणी के विद्यालय विंध्य श्रेणी के विद्यार्थी थे आरंभिक  बांद्रा की इन्डियन एजुकेशन सोसाइटी की न्यू इंग्लिश स्कूल में हुई थी और पढ़ाई में उनकी रूचि बहुत कम थी इसी दौरान उन्होंने क्रिकेट खेलना स्टार्ट कर दिया था और क्रिकेट में लगातार मेहनत और उनसे कामयाबी हासिल किए और सचिन तेंदुलकर शिक्षा के लिए मुंबई के खालसा कॉलेज गए थे जिन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही विराम कर दिया और अपना मुकाम बना लिया ऑनलाइन क्रिकेट खेलने के साथ सही यूनिवर्सिटी से इन्होंने डिग्री प्राप्त की है।

सचिन तेंदुलकर के अफेयर (Affair Sachin Tendulkar)

सचिन तेंदुलकर एक बहुत ही सुलझे हुए इंसान है और वे अपने व्यक्तिगत जीवन को उजागर करना पसंद नहीं करते हैं उनके नाम आज तक केवल एक ही लड़की से प्यार से जुड़ा हुआ है और वह है अंजलि तेंदुलकर इसके अलावा इनके नाम आज तक किसी और के साथ नहीं सुनाई दिया है यह अंजलि तेंदुलकर से प्यार किए और उन्हीं से शादी भी की . इसके आलावा इनका अफेयर और किसी के साथ नही रहा।

सचिन तेंदुलकर लुक टेबल (Sachin Look Table)

सचिन रमेश तेंदुलकर दुनिया के चहेते सितारों हैं और एक खिलाड़ी के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह शारीरिक रूप से कितना फिट हो इनका फिट बॉडी के बारे में कुछ संक्षिप्त जानकारी योनि में दी गई है जो निम्न है:

जन्म तारीख (DOB) 24 अप्रैल 1973
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई महाराष्ट्र
माता (Mother) रजनी तेदुलकर
लंबाई (Height) सेंटीमीटर मीटर में – 165 cm
मीटर में – 1.65 mफीट में – 5’ 5’’
वजन (Weight) किलोग्राम में – 62 के जी
पौंड में – 137 आई बी एस
शारीरिक बनावट (Figure) 39-30 -12
आँखों का रंग (Eye color) गहरा भूरा
बालो का रंग (Hair Color) काला

सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल  डेब्यू  (International Debut of Sachin Tendulkar)

ओ डी आई (ODI) 18 दिसम्बर 1989
इंडिया और पाकिस्तान
गुजरांवाला
टेस्ट (Test) 15 नवम्बर 1989
इंडिया और पाकिस्तान
कराची
टी–20 (T–20) 1 दिसम्बर 2006
इंडिया और साउथ अफ्रीका
जोंसबर्ग

सचिन तेंदुलकर अवार्ड्स और अचीवमेंट ( Sachin Tendulkar Awards And Achivment)

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया में भगवान का दर्जा दिया गया है इन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ा और कई नए बनाए हैं क्रिकेट जगत में कोई ऐसा रिकॉर्ड नहीं है जो सचिन तेंदुलकर ने अचीव नहीं किया है इन्होंने कई मैच में अपने प्रदर्शन से भारत देश का झंडा फहराने हैं इन्हें कई अवार्ड और मेडल ट्रॉफी से सम्मानित किए गए हैं भारत सरकार द्वारा ने कई अवार्ड पुरस्कार दिया गया यहां तक कि भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को प्राप्त किया गया है सचिन तेंदुलकर को अवार्ड और अचीवमेंट की सूची निम्नलिखित दर्शाया गया है :

अवार्ड (Award) सन (Year)
सचिन ने जीता भारत रत्न 2013
पद्मश्री 1999
विसडन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर 1997
राजीवगांधी खेलरत्न अवार्ड 1997
पद्म विभूषण 2008
सर गरफील्ड सोबर्स ट्राफी 2010
विसडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड 2010
महाराष्ट्र भूषण अवार्ड 2001
एल जी पीपल्स चॉइस अवार्ड 2010
आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन स्पोर्ट्स 2010
अर्जुन अवार्ड 1994
आई सी सी ओ डी आई टीम ऑफ़ द इयर 2010 , 2007 , 2004
कैस्ट्रोल इंडियन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर 2011
विसडन इंडिया आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड 2012
वर्ल्ड टेस्ट XI 2011 , 2010 , 2000
पीपल्स चॉइस अवार्ड 2010
बी सी सी आई क्रिकेटर ऑफ़ द इयर 2011