रोहित शर्मा जीवन परिचय,अचिवमेंट्स, विश्व रिकॉर्ड, क्रिकेटर, इतिहास, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, क्रिकेटर, आईपीएल, अनमोल वचन, कप्तान, कोच, गेंद  परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, स्पोर्ट कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे ,करियर,  वनडे करियर, सेंचुरीस, मैरिज, रिकार्ड्स लिस्ट, क्रिकेट से सन्यास, सालाना आय,  पेशा, इंटरव्यू, विवाद, कोच, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति, विवाद (Rohit Sharma Biography in Hindi, Achievements, Records, History, Biography, Latest News, cricketer, IPL win, captain, coach, ball family, education, caste, who, marriage, sport career, girlfriend, children, ODI Career, career, annual income, profession, interview, controversies, coach, marriage, caste, religion, property, controversies, net worth In Hindi ) रोहित शर्मा का सफलता का कहानी।

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट के कप्तान भी है उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट और टेस्ट t20 तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के नेतृत्व कर रहे हैं इनका पूरा नाम रोहित गुरु नाथ शर्मा है लाल रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की मंडे एवं t20 और टेस्ट के ओपनर बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बना रखी है यह रोहित शर्मा के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड है जो अपने आप में बहुत बड़ा है रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में 2 दोहरा शतक लगाए हैं साथ में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं साथ में वनडे में सबसे हाईएस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं एक मैच में 264 रन बनाए हैं जो किसी भी क्रिकेट को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मुश्किल है यह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाजी करते हैं आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम रोहित शर्मा के जीवन परिचय अचीवमेंट और इनके रिकार्डो के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

रोहित शर्मा जीवन परिचय (Rohit Sharma Biography in Hindi)

पूरा नाम (Real Name) रोहित गुरुनाथ शर्मा
उप नाम (Nickname) हिटमैन, रो, शाना
जन्म (Birth) 30 अप्रैल 1987
जन्म स्थान (Birth Place) बंसोड़, नागपुर, महाराष्ट्र, भारत
उम्र (Age) 36 साल (2023)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और ज्युनियर कॉलेज मुंबई ,आवर लेडी वेलांकन्नी हाई स्कूल, मुंबई
व्यवसाय (Profession) भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज )
बल्लेबाजी शैली (Batting Style) दाहिने हाथ के बल्लेबाज
बॉलिंग शैली (Bowling Style) दाहिने हाथ के मध्यम गेंदबाज
पहला टेस्ट मैच (Test debut) 6 नवंबर 2013 कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ
पहला ओडीआई (ODI debut) 23 जून 2007 बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ
पहला t20 (t20 debut) 19 सितम्बर 2007 डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ
जर्सी नंबर (Jersey Number) 45 (भारत) , 45 (आईपीएल)
शौक आलू पराठा, चीनी व्यंजन, अंडे
वैवाहिक स्थिति विवाहित
आईपीएल की टीम (IPL) मुंबई इंडियंस
लंबाई (Height) 5 फीट 9 इंच
बालों का रंग (Hair Colour) काला
आंखो का रंग (Eye Color) गहरा भूरा
वजन (Weight) 70 किलो
कुल संपत्ति (Net Worth) करीब 227 करोड़

रोहित शर्मा जन्म स्थान एवं पारिवारिक जानकारी ( Rohit Sharma Early Life, Birth and Family)

रोहित शर्मा फॉर्म हाउस में कार्यरत पिता गुरूनाथ शर्मा और माँ पुर्णिमा शर्मा के घर 30 अप्रैल 1987 को जन्म लिए प्रारंभिक जीवन रोहित शर्मा के परिवार को जीविका के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा धन के अभाव में रोहित शर्मा बचपन में अपना दादा जी के साथ रहते थे वे अपने माता-पिता से मिलने कभी-कभी आते थे रोहित शर्मा का एक भाई था रोहित शर्मा बचपन से क्रिकेट खेलना काफी पसंद करते थे बाद में जाकर उन्होंने अपने चाचा उनके चाचा ने उन्हें क्रिकेट में भर्ती करवा दिया रोहित उनके चाचा ने उन्हें क्रिकेट में भर्ती करवाया रोहित शर्मा की प्रतिभा देखकर उनके कोच दिनेश लाल ने स्कूल से स्कॉलरशिप भी दिलवाया रोहित शर्मा अपने कैरियर की शुरुआत में गेंदबाजी के रूप में में की थी पर उनकी बैटिंग प्रतिभा धीरे-धीरे निकर कराई और भी एक भारत के महान बल्लेबाज के रूप में सामने आए इस तरह से रोहित शर्मा का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रोहित शर्मा की परिवार के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी गई है जो निम्नलिखित है।:

पिता का नाम (Father) गुरुनाथ शर्मा
माता का नाम (Mother) पूर्णिमा शर्मा
कुल भाई बहन (Sibling) विशाल शर्मा
बहन
भाई विशाल शर्मा
पत्नी का नाम रितिका सजदेह
बेटी का नाम समायरा शर्मा
शादी की तारीख 13 दिसंबर 2015

रोहित शर्मा के कैरियर की शुरुआत  (Rohit Sharma career)

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी कई कोचों को प्रभावित कर गई थी इसके फलस्वरूप 2005 के देवधर ट्राफी में सेंट्रल जोन के खिलाफ पश्चिमी क्षेत्र के लिए उनका चयन हो गयाण् लेकिन उस मैच में कुछ खास नहीं कर पायेए उसके बाद उत्तरी क्षेत्र के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 142 रन की पारी खेलीण् इस पारी ने इन्हें सुर्खियों में ला दिया और तीस सदस्यी संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर इन्हें चैंपियंस ट्राफी में खेलने का सुअवसर प्राप्त हुआण् इसी क्रम में उनका चयन एनकेपी साल्वे ट्राफी में भी हुआण् लगातार अच्छे खेल के कारण 2006 में इन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए इंडिया ए के लिए चुना गयाण् उसी साल इन्हें रणजी ट्राफी में भी खेलने का मौका मिलाण् प्रारंभिक असफलता के पश्चात इन्होंने गुजरात और बंगाल के खिलाफ क्रमशरू दोहरा शतक और अर्द्धशतक लगाकर फिर से चयनकर्ताओं को प्रभावित कियाण् इनके लगातार अच्छे खेल के कारण 2014 में इन्हें मुंबई रणजी टीम का कप्तान बना दिया गया।

घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे खेल के प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं ने इन्हें भारत और आयरलैंड के साथ होने वाले मुकाबले के लिए चुनाण् बेलफास्ट में खेले गये मैच में रोहित को बल्लेबाजी का कोई मौका नहीं मिलाण् सितम्बर 2007 में टी20 मुकाबले में रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के धारदार गेंदबाजी के सामने शानदार 50 रन बनायेए और टीम को बेहतरीन क्षेत्र रक्षण के द्वारा जीत भी दिलवाईण् उनके इस परफार्मेस के कारण भारतीय टीम को सेमीफाइनल में खेलने का अवसर भी मिलाण् इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी शर्मा ने एक अच्छी पारी खेलीण् वनडे में रोहित का बेहतरीन खेल ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ मैच में देखने को मिला और यहीं से उन्होंने अर्तराष्ट्रीय क्रिक्रेट में अपनी पहचान बनाना शुरू कियाण् हालिंक बीच में नये खिलाडियों के आने के कारण इन्हें टीम में जगह नहीं मिलीण् रंजी ट्राफी में 2009 में इन्होंने तीहरा शतक लगाया और फिर से चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित कियाण् बंगलादेश के खिलाफ मुकाबले में चुन लिये गये लेकिन उस श्रृंखला में इन्हें खेलने का मौका नहीं मिलाण् इसी बीच उन्हें टेस्ट टीम के लिए चुना गया पर प्रैक्टिस करते समय चोटिल हो जाने के कारण उन्हें बाहर ही रहना पड़ाण् दुर्भाग्यए विफलता और नये खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के कारण टीम में जगह बनाना लगभग मुश्किल हो गयाण् सबसे दुखद रहा कि उन्हें 2011 के विश्वकप मैच में भी बाहर रहना पड़ा।

रोहित शर्मा का डेब्यू टीम (Rohit Sharma’s Debut Team)

डेब्यू (DEBUT) तारीख (DATE) बनाम (TEAM) मैदान(STADIUM)
टेस्ट डेब्यू 6 November 2013 West Indies Eden Gardens in Kolkata
वन डे डेब्यू 23 June 2007 Ireland _
टी ट्वेंटी डेब्यू 19 September2007 England Durban
आईपीएल डेब्यू 20 Apr2008 Mumbai Indians Newlands Stadium in Cape Town

रोहित शर्मा घरेलु क्रिकेट करियर(Domestic Career Of Rohit Sharma)

रोहित शर्मा ने वर्ष 2005 में देवघर ट्रॉफी में वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी। इस मैच में रोहित शर्मा ने 143 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी।

इसके बाद रोहित शर्मा ने वर्ष 2006 में भारत ए टीम की तरफ से अपना डेब्यू किया और न्यूजीलैंड ए के साथ में हुए मैच में रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 22 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मैच जीतने में कामयाब दिलाई थी।

इसी साल रोहित शर्मा ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में भी अपना डेब्यू किया और अपने बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन से मुंबई टीम को उस सीजन का विजेता बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था।

रोहित शर्मा का आईपीएल करियर (IPL Career Of Rohit Sharma)

रोहित शर्मा आईपीएल में 5200 से अधिक रन के साथ प्रारूप में अग्रणी रन बनाने वालों में से एक हैं। शर्मा को शुरुआत में डेक्कन चार्जर्स फ्रैंचाइज़ी ने साइन किया था। 2009 के सीज़न मेंए उन्हें डेक्कन चार्जर्स के उप.कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था।

उनके आईपीएल करियर में एक बड़ा उछाल आया जब उन्हें 2011 में मुंबई इंडियंस को $ 2 मिलियन में बेचा गया। 2012 मेंए रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक बनायाए जिसमें 60 गेंदों में नाबाद 109 रन बनाए। उस मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया था। 2013 मेंए उन्हें मुंबई इंडियंस के स्थायी कप्तान के रूप में पदोन्नत किया गया थाए और टीम ने उनकी कप्तानी में उस वर्ष पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था। एक कप्तान के रूप में यह उनके लिए एक शानदार सीजन था क्योंकि उनकी टीम ने चैंपियंस लीग टी20 भी जीता था।

2015 मेंए उन्होंने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर मुंबई इंडियंस को फिर से आईपीएल खिताब जीतने का नेतृत्व किया। उन्होंने फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता।

2017 मेंए मुंबई इंडियंस तालिका में शीर्ष पर रही और उनकी कप्तानी में फाइनल भी जीती। वह तीन बार आईपीएल जीतने के लिए अपनी टीम का नेतृत्व करने वाले दो कप्तानों में से एक हैंय एकमात्र अन्य एमएस धोनी हैंए जिन्होंने 2018 आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई।

2018 मेंए मुंबई इंडियंस एक जरूरी मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से हारने के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।

2019 मेंए मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी की और अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता क्योंकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को हराया।

2020 मेंए मुंबई इंडियंस एक ऐसी टीम के रूप में उभरी जिसने केवल विपक्ष को ध्वस्त कर दिया और दो मैचों में से एक को छोड़करए सबसे व्यापक रूप से जीता। फाइनल मेंए डप् ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपना रिकॉर्ड पांचवां खिताब जीता।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में जानने योग्य कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • दोस्तो सबसे पहले तो मै आपको रोहित शर्मा का पूरा नाम बता देता हु जो की आप मे से बहोत कम को ही पता होगा इनका पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा है|
  • दोस्तो आज जो हम और आप रोहित शर्मा को एक शानदार बल्लेबाज के रूप मे देखते है दरअसल इनके माता पिता रोहित से ये चाहते थे की रोहित अच्छे से मन लगा कर पढाई करे और एक अच्छी सी नोकरी करे लेकिन रोहित ने ये ना मान कर के इन्होंने क्रिकेट फील्ड मे कदम रखी|
  • दोस्तो रोहित शर्मा की परिवार की हालत इतनी खराब थी की जब रोहित छोटे थे तब इन्हे उनके दादा दादी के पास रहने के लिए भेज दिया गया था क्युकी इनके पिता के पास उस समय इनकी परवरिश के लिए पैसे नही थे |
  • दोस्तो रोहित शर्मा के बारे मे आपको मै ये भी बता दु की रोहित को क्रिकेट के बाद फुटबॉल खेलना और देखना काफी पसंद है |
  • और दोस्तो रोहित शर्मा के बारे मे और एक खास बात मै आपको बता दु की रोहित ने अभी तक प्च्स् मे जीतने भी फाइनल मैच खेले है उनमे से सभी मे ये जीते है जो की सच मे गजब की बात है|
  • दोस्तो वैसे तो रोहित शर्मा के काफी सारे रेकॉर्ड है और उन्ही मे से एक रेकॉर्ड ये भी है की इन्होंने एक इनिंग मे सबसे जादा छक्के मारने का रेकॉर्ड बनाया था
  • दोस्तो आप सब ने देखा होगा की रोहित शर्मा 45 नम्बर वाली जर्सी पहनते है दरअसल जब इनसे पूछा गया था की की आपको किस नम्बर की जर्सी चाहिए तब रोहित ने कहा था की मुझे 9 नम्बर वाली जर्सी चाहिए लेकिन उस समय 9. नम्बर वाली जर्सी उपलब्ध नही थी तो फिर रोहित ने 45 नम्बर वाली जर्सी लेली क्युकी 4़5त्र9 होता है और तभी से हम आज तक रोहित को 45 नम्बर वाली जर्सी पहनते देखते आ रहे हैं|
  • दोस्तो अगर आप भी रोहित शर्मा के बहोत बड़े फैन है तो मै आपको रोहित शर्मा के बारे मे एक खास बात और बता दु की रोहित को अंडे खाना बहोत पसंद है|
  • दोस्तो रोहित जब बच्चे थे तो वो एक बार अपने घर के आस पास गलियों मे क्रिकेट खेल रहे थे तभी इन्होंने बॉल को इतनी तेज मार दी की सामने वाले एक घर की खिड़की की काँच टूट गई और उस घर वालो ने रोहित के खिलाफ पोलिस स्टेशन मे जाके शिकायत कर दी और उस दिन रोहित को घर मे काफी डांट सुनने को मिला था|
  • दोस्तो एक और खास बात मै रोहित शर्मा के बारे मे बता दु की रोहित क्रिकेट स्टेडियम मे खेलने के लिए जाने से पहले वो एक कप कॉफी जरूर पीते हैं|

रोहित शर्मा की सोशल मीडिया हेंडल (Rohit Sharma’s Social Media)

Instrgram RohitSharma@Instrgram
Facebook @Facebook
Twitter @Twitter

रोहित शर्मा से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर (Rohit Sharma FAQ)

Q. रोहित शर्मा की उम्र कितनी है?
Ans. 36 साल(2023 तक)

Q. रोहित शर्मा की फैमिली में कौन कौन है?
Ans. रोहित शर्मा की फैमिली में उनकी माता इनकी माता पूर्णिमा शर्मा और पिता गुरुनाथ शर्मा,
छोटा भाई विशाल शर्मा, पत्नी रितिका सजदेह, पुत्री समइरा है|

Q. रोहित शर्मा आईपीएल में कौन सी टीम से खेलते है?
Ans. रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम में है और आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम में है|

Q. रोहित शर्मा कौन सी जाति में आते हैं?
Ans. ब्राम्हण

Q. रोहित शर्मा की पत्नी का नाम क्या है?
Ans. रितिका सजदेह

Q.  रोहित शर्मा का जन्म कहाँ हुआ?
Ans.  नागपुर शहर, महाराष्ट्र