ऋषभ पंत जीवन परिचय, रिकॉर्ड, क्रिकेटर, इतिहास, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, क्रिकेटर, आईपीएल, अनमोल वचन, कप्तान, कोच, गेंद परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, स्पोर्ट कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे ,करियर, वर्तमान टीम, वनडे करियर, सेंचुरीस, मैरिज, रिकार्ड्स लिस्ट, क्रिकेट से सन्यास, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, कोच, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति, विवाद (Rishabh Pant Biography in Hindi, Records, History, Biography, Latest News, Cricketer, IPL win, Captain, Coach, Ball Family, Education, Caste, Who, marriage, sport career, girlfriend, children, ODI Career, Career, Annual Income, Profession, Interview, Controversies, Coach, Marriage, Caste, Religion, Property, Controversies, Net worth In Hindi) ऋषभ पंत का सफलता का कहानी।

क्रिकेट के क्षेत्र में ऋषभ पंत भारत के होनहार और बढ़ते युवा क्रिकेटर हैं. जिनका जन्म हरिद्वार, उत्तराखंड में हुआ था। लेकिन ये दिल्ली के लिए खेलते हैं. ये सिर्फ 19 साल के है, और इन्होंने क्रिकेट के सभी रूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ये विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

ऋषभ पंत ने सन 2015 – 16 की रणजी ट्रॉफी में 22 अक्टूबर सन 2015 को अपने कैरियर की शुरुआत की, और 2016 अंडर – 19 क्रिकेट विश्व कप के लिये भारत की टीम में शामिल होने के लिए नामित किये गए, और उन्होंने प्रसिद्धी तब हासिल की जब टूर्नामेंट के दौरान 18 बॉल्स में अर्द्धशतक पूरा किया था. रणजी में अपने द्वारा खेले गए प्रदर्शन से टीम इंडिया में जगह पाई हैं. पन्त ने रणजी मैच में छक्को और चौको की बारिश कर दी थी और वहीँ से इन्होने काफी सुर्खिया बटोरी थी.

ऋषभ पंत का जीवन परिचय (Rishabh Pant Biography in Hindi)

नीचे टेबल मे निम्न है:-

पूरा नाम (Real Name) ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
उप नाम (Nickname) ऋषभ पंत
जन्म (Birth) 4 अक्टूबर 1997
जन्म स्थान (Birth Place) रुड़की, हरिद्वार (उत्तराखंड), भारत
उम्र (Age) 26 वर्ष(Year 2023)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) स्नातक
कॉलेज (College) श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
स्कूल नाम (School Name) इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून
व्यवसाय (Profession) भारतीय क्रिकेटर ( विकेटकीपर, बल्लेबाज)
भूमिका (Role) बल्‍लेबाज
बल्लेबाजी (Batting) बाए हाथ बल्लेबाज
गेंदबाजी (Bowling) _
पहला टेस्ट मैच (Test debut) 18 अगस्त 2018 बनाम इंग्लैंड (ट्रेंट ब्रिज)
पहला ओडीआई (ODI debut) 21 अक्टूबर 2018 बनाम वेस्टइंडीज
पहला t20 (t20 debut) 01 फरवरी, 2017 बनाम इंग्लैंड
जर्सी नंबर (Jersey Number) #77
शौक _
जाति (Cast) कुमाऊनी ब्राह्मण
कोच (Coach) तारक सिन्हा
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित
प्रमुख टीमें (Team) दिल्ली अंडर-19,
इंडिया-ए , इंडिया रेड,
इंडिया अंडर-19, नॉर्थ जोन
घरेलु टीम (Domestic/State Team) दिल्ली
आईपीएल टीम (IPL Team) कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स
लंबाई (Height) 5 फीट 8 इंच
बालों का रंग (Hair Colour) काला
आंखो का रंग (Eye Color) काला
वजन (Weight) 65 kg
कुल संपत्ति (Net Worth) _ (लगभग )

अन्य पढ़े :-
ईशान किशन का जीवन परिचय
के एल राहुल का जीवन परिचय
संजू सैमसन का जीवन परिचय

ऋषभ पंत का जन्म और परिवार (Rishabh Pant Birth and family)

ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूम्बर 1997 को उत्तराखंड के रुड़की में हुया था.उनके पिता का नाम राजेन्द्र पंत है.और उनकी माता का नाम सरोज पन्त है.ऋषभ ने अपनी शुरुआती शिक्षा हरिद्वार से ही पूरी की है. उन्होंने अपने शुरुआती क्रिकेट की शुरुआत हरिद्वार से ही की. ऋषभ तब क्रिकेट को लेकर बाहर आते-जाते रहते थे एडम गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानने वाले ऋषभ बचपन से ही गिलक्रिष्ट की तरह आक्रामक विकेट कीपर बेट्समेन बनना चाहते थे.

पूरा नाम (Real Name) ऋषभ पंत
पिता (Father’s Name) राजेंद्र पंत
माता (Mother’s name) सरोज पंत
बहन (Sister) साक्षी पंत
भाई (Brother) _
Girlfriend ईशा नेगी

ऋषभ पंत के कैरियर की शुरुआत (Rishabh Pant career)

ऋषभ पंत मूल रूप से वे उत्तराखंड में पैदा हुए, इन्होंने यहाँ अपने शुरूआती स्कूल की पढ़ाई पूरी की इसके बाद पिता राजेन्द्र पंत सन 2005 में दिल्ली आ गये, उनके साथ ऋषभ भी दिल्ली आ गये. और बाकी की स्कूल की पढ़ाई पूरी की. यह उनका क्रिकेट ही था, जिस वजह से इसके पिता को मजबूर होकर दिल्ली में स्थानांतरित होना पड़ा. दरअसल, जब ऋषभ राजस्थान क्रिकेट दौरे के लिए गये, तब उन्होंने भारत के सबसे महान कोचों में से एक “मिस्टर तारक सिन्हा” के बारे में सुना. ऋषभ ने सिर्फ अपने कैरियर की खातिर ही अपने परिवार को दिल्ली स्थानांतरित करने के लिए आश्वस्त किया |

इनके पिता को पहले से ही अपने बेटे ऋषभ की क्रिकेट की क्षमता के बारे में पता था, और इसलिए वे दिल्ली आने को तैयार हो गए. ऋषभ जब दिल्ली आये तो उन्होंने मिस्टर तारक सिन्हा को उनका कोच बनने के लिए आश्वस्त किया. तारक ने उनके विकेटकीपिंग की क्षमता को देखा, और वे उससे बहुत प्रभावित हुए. इसलिए वे उसे विकेटकीपर के साथ – साथ एक विस्फोटक बल्लेबाज में भी बदलना चाहते थे. असल में, आधुनिक काल में क्रिकेट की दुनिया का समय बदल गया है और वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन करने के लिए केवल विकेटकीपर उसे माना जाता है जोकि बल्लेबाजी भी कर सकता है. तारक ने ऋषभ को प्रशिक्षित करने के लिए एडम गिलक्रिस्ट के सैकड़ों वीडियों दिखाए.ऋषभ पंत गिलक्रिस्ट से बहुत प्रेरित हुए, जिससे उन्होंने गिलक्रिस्ट की तरह ही खेलना शुरू किया. धीरे – धीरे वे उन्हीं की तरह लेफ्ट – हैंडेड विकेटकीपर बल्लेबाजी करने लगे, इससे वे गिलक्रिस्ट की तरह ही विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये |

ऋषभ पंत घरेलु क्रिकेट करियर(Domestic Career Of Rishabh Pant)

2015 को इन्होंने दिल्ली रणजी ट्रॉफी में अपने कैरियर की शुरुआत की और इसकी दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया. और इसके बाद 23 दिसम्बर सन 2015 को 2015 – 16 विजय हजारे ट्रॉफी में सूची A में अपने कैरियर की शुरुआत की. दिसम्बर 2015 में ही वे 2016 अंडर – 19 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारत का नेतृत्व करने के लिए नामित किये गये |
2016 के रणजी ट्रोफी में पंत ने महाराष्ट्र के खिलाफ 308 रन बना डाले.अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर पंत ने झारखंड के खिलाफ मात्र 48 गेंदों में शतक (Rishabh pant century) लगा दिया था |

ऋषभ पन्त का डेब्यू टीम (Rishabh Pant’s Debut Team)

डेब्यू (Debut) तारीख(Date) बनाम(vs Team) मैदान(Stadium)
टेस्ट डेब्यू अगस्त 18, 2018 इंग्लैंड ट्रेंट ब्रिज
वन डे डेब्यू अक्टूबर 21, 2018 वेस्टइंडीज बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम
टी ट्वेंटी डेब्यू 01 फरवरी, 2017 इंग्लैंड एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम
आईपीएल डेब्यू( अप्रैल 27, 2016 गुजरात लायंस अरुण जेटली स्टेडियम

ऋषभ पन्त का आईपीएल करियर (IPL Career Of Rishabh Pant)

ऋषभ पन्त 2016 में आईपीएल टीम से जुड़े थे. उन्हें डेल्ही कैपिटल्स द्वारा 1.8 करोड़ में ख़रीदा गया था. फिर 2018 में उन्हें हैदराबाद टीम द्वारा ख़रीदा गया था. अब 2020 में फिर से ऋषभ दिल्ली कैपिटल्स में वापसी कर लिए है. इस बार इन्हें 15 करोड़ में ख़रीदा गया है |

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे में जानने योग्य कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • ऋषभ पंत के नाम अंडर-19 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है| इन्होंने यह अर्धशतक 18 गेंदो में बनाया था|
  • साल 2018 में 8 नवम्बर को रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया| ऋषभ पंत ने यह शतक झारखण्ड के खिलाफ बनाया था|
  • भारतीय टीम के टी-20 मैच खेलने वाले सबसे युवा बल्लेबाज है| 18 साल 80 दिन की उम्र में इन्होंने अपना पहला मैच खेला था|
  • आईपीएल करियर के तीसरे मैच में 40 गेंद में 69 रनों की पारी गुजरात लायंस के खिलाफ खेली|
  • ऋषभ पंत ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में 2016-17 में गौतम गंभीर के जगह कप्तानी की|
  • आईपीएल करियर में 1000 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज है| यह रिकॉर्ड इन्होंने 20 साल 18 दिन में पूरे करके हासिल किया|
  • 2016-17 रणजी ट्रॉफी में 308 रनों का विशाल स्कोर बनाकर तिहरा शतक जड़ा| और इसके साथ भारत के तिहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाडी बन गए|
  • 2017-18 सत्र में टी-20 क्रिकेट दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया| इन्होंने यह शतक 32 गेंदो में बनाया था जो किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज टी-20 शतक हैं|
  • ऋषभ पंत 2018 नीलामी से पहले ही दिल्ली डेयर डेविल्स द्वारा रिटेन किये गए तीन खिलाडी में से एक थे|
  • दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए साल 2018 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय थे| उनहोंने यह शतक सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था|
  • आईपीएल 2018 में शतक लगाने वाले तीसरे खिलाडी थे और पहले भारतीय थे|
  • टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पाँचवे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज है| इन्होंने 20 साल,318 दिनों में ही अपना टेस्ट मैच में डेब्यू किया|
  • ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज है| उनहोंने सिडनी में 4 अगस्त,2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 159 रनों की नाबाद पारी खेली थी|
  • ऋषभ पंत ने अपने पहले ही मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बनाया| उन्होंने कूल सात कैच पकडे और दुनिया के ऐसे कहते विकेट-कीपर बन गए|
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी 159 रनों की पारी किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा खेली गयी सबसे बड़ी पारी है| इन्होंने पूर्व विकेट-कीपर महेंद्र सिंह धोनी का 148 रनों के स्कोर को तोडा था|

ऋषभ पंत की सोशल मीडिया हेंडल (Rishabh Pant’s Social Media)

Instrgram RishabhPant@Instrgram
Facebook RishabhPant@Facebook
Twitter RishabhPant@Twitter

ऋषभ पन्त से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर (Rishabh Pant FAQ)

Q – ऋषभ पंत की उम्र कितनी है?
Ans – 26 साल(2023 तक)

Q – ऋषभ पंत की फैमिली में कौन कौन है?
Ans – ऋषभ पंत की फैमिली में उनकी माता सरोज पंत और बहन साक्षी पंत है.

Q – ऋषभ पंत कितने रन बनाकर खेल रहे हैं?
Ans – अभी चल रहे मेच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहाँ क्लिक करे.

Q – ऋषभ पंत कौन सी टीम में है?
Ans – ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम में है और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम में है.

Q- पंत कौन सी जाति में आते हैं?
Ans –ब्राम्हण

Q – ऋषभ पंत की पत्नी का नाम क्या है?
Ans – अविवाहित

Q – ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?
Ans – ईशा नेगी

Q – ऋषभ पंत का जन्म कहाँ हुआ?
Ans – रुड़की