राहुल द्रविड़ जीवन परिचय,अचिवमेंट्स, विश्व रिकॉर्ड, क्रिकेटर, इतिहास, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, क्रिकेटर, आईपीएल, अनमोल वचन, कप्तान, कोच, गेंद  परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, स्पोर्ट कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे ,करियर,  वनडे करियर, सेंचुरीस, मैरिज, रिकार्ड्स लिस्ट, क्रिकेट से सन्यास, सालाना आय,  पेशा, इंटरव्यू, विवाद, कोच, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति, विवाद (Rahul Dravid Biography in Hindi, Achievements, Records, History, Biography, Latest News, cricketer, IPL win, captain, coach, ball family, education, caste, who, marriage, sport career, girlfriend, children, ODI Career, career, annual income, profession, interview, controversies, coach, marriage, caste, religion, property, controversies, net worth In Hindi ) राहुल द्रविड़ का सफलता का कहानी।

 

राहुल द्रविड़ भारत के पूर्व क्रिकेट रह चुके हैं उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है इन्होंने अपने जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा भारतीय क्रिकेट को सवारने में लगा दिए राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान तथा फिलहाल में अभी भारतीय टीम के कोच है और यह टेस्ट क्रिकेट में एक अलग ही नाम से जाने जाते थे इनको मिस्टर वालों के नाम से भी बोला जाता था जब यह टेस्ट में बैटिंग करने आते थे तो सामने वाले गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते थे और लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम में अपने बल्लेबाजी साथ में इन्होंने काफी टाइम विकेटकीपर भी किए हैं और कप्तानी का भागदौड़ भी टीम इंडिया को संभालने है तो आज के इस आर्टिकल में हम राहुल द्रविड़ के जीवन शैली तथा उनके रिकॉर्ड के बारे में जानेंगे।

राहुल द्रविड़ का जीवन परिचय (Rahul Dravid Biography)

नाम (Name) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)
पूरा नाम (Full Name) राहुल शरद द्रविड़
उपनाम (Other Name) द वॉल, द ग्रेट वॉल, जैमी मिस्टर डिपेंडेबल
जन्म (Birth) 11 जनवरी 1973
जन्म स्थान (Birth Place) इंदौर, मध्य प्रदेश
उम्र (Age) 50 साल (2023)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
जाति (Caste) मराठी ब्राह्मण
बॉलिंग (Bowling) दाएं हाथ ऑफ ब्रेक
बैटिंग (Batting) दाएं हाथ
स्कूल/कॉलेज (school/College) सेंट जोसेफ बॉयज़ हाई स्कूल, बैंगलोर, कर्नाटक, भारत
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) B.COM, MBA
व्यवसाय (Profession) भारतीय क्रिकेटर
जर्सी नंबर (Jersey Number) #19
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू टेस्ट 20 जून 1996 बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स मेंवनडे- 3 अप्रैल 1996 बनाम श्रीलंका सिंगापुर में
अंतर्राष्ट्रीय सेवानिवृत्ति टेस्ट- 24 जनवरी 2012 बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड मेंवनडे- 16 सितंबर 2011 बनाम इंग्लैंड कार्डिफ में
पसंद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना
कोच केकी तारापुर, जी आर विश्वनाथी
शौक हॉकी, संगीत सुनना और पढ़ना
वैवाहिक स्थिति विवाहित
विवाह तिथि 4 मई 2003
पत्नी विजेता पेंढ़ारकर
पसंदीदा खाना चिकन टिक्का मसाला, दाल और चावल

राहुल द्रविड़ जन्म स्थान एवं पारिवारिक जानकारी ( Rahul Dravid Early Life, Birth and Family)

राहुल द्रविड़ को टेस्ट क्रिकेट के “दीवार” की उपाधि से मशहूर राहुल द्रविड़ जिनका पूरा नाम राहुल शरद द्रवीण है उनका जन्म 11 जनवरी सन 1973 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था कुछ समय के बाद उनका पूरा परिवार बेंगलुरु में शिफ्ट हो गया था जहां से इन्होंने अपनी पढ़ाई शुरू किए और छोटी सी उम्र में अपने हुनर और अपने रुचि को समझते हुए एक क्रिकेट में अपना लक्ष्य ढूंढने लगे उनके परिवार में कुल मम्मी पापा बहन वाइट तथा दो बेटे हैं जिस की सूची निम्न दी गई है :

 

पिता (Father’s Name) शरद द्रविड़
माता (Mother’s Name) पुष्पा द्रविड़
भाई (Brother) विजय द्रविड़
मैरिज (Marriage) 4 मई 2003
पत्नी (Wife) विजेता पेंढारकर
बच्चे (Children) बेटे (Son) – समित द्रविड़, अन्वय द्रविड़
बेटी (Daughter) – कोई नहीं

राहुल द्रविड़ का सोशल मीडिया (Rahul Dravid Social Media)

Instagram Click Here
Twitter Click Here

राहुल द्रविड़ का शिक्षा (Rahul Dravid Education)

राहुल शरद द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर के मध्य प्रदेश एक मराठी परिवार में हुआ था इनके पिता एक इजी इलेक्ट्रॉनिक में काम करते थे राहुल द्रविड़ ने अपनी बेसिक शिक्षा अपने होम ग्राउंड से हैं पढ़ाई की और कॉमर्स के पढ़ाई के लिए कर्नाटक के सेट जॉब कॉलेज से डिग्री प्राप्त किए।

राहुल द्रविड़ का ट्वेंटी 20 क्रिकेट करियर (Rahul Dravid T20 Cricket Career)

राहुल द्रविड़ आईपीएल सीजन 2008, 2009 और 2010 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे बाद में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल लेते हुए 2023 में चैंपियन लीग t20 फाइनल और 2013 के इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ का अंजाम दिए उसके बाद राहुल द्रविड़ ने सन्यास ले लिए राहुल द्रविड़ के किसकी कुछ रिकॉर्ड निम्न दिया गया है जो निम्न है :

लीग मैच रन हाई स्कोर 100 रन 50 रन एवरेज
T20 1 31 31 0 0 31.00
आईपीएल 89 2174 75 0 11 28.33
चैंपियंस लीग टवेंटी 25 282 71 0 1 23.50

 

राहुल द्रविड़ आँकड़े (Rahul Dravid Status)

 

प्रतियोगिता मैच इनिंग नॉट आउट रन हाईएस्ट स्कोर एवरेज स्ट्राइक रेट 100 200 50 चौके छक्के
टेस्ट 164 286 32 13288 270 52.31 42.51 36 5 63 1655 21
वनडे 344 318 40 10889 153 39.17 71.24 12 0 83 950 42
T20 1 1 0 31 31 31.00 147.62 0 0 0 0 3
आईपीएल 89 82 5 2174 75 28.23 115.52 0 0 11 268 28

 

राहुल द्रविड़ नेटवर्थ (Rahul Dravid Networth)

भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की नेटवर्क फुल 23 मिलियन डॉलर के लगभग है जो भारतीय रुपए में 172 करोड़ से ज्यादा होगा इनकी सैलरी 12 करो ज्यादा है और इनकी मंथली इनकम 1 करोड़ से ज्यादा है इस तरह से राहुल द्रविड़ क्रिकेट के अलावा कई और बिजनेस में काम करते हैं।

राहुल द्रविड़ पुरस्कार और सम्मान (Rahul Dravid Awards and Achievements)

  • राहुल द्रविड़ को 1998 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • 2000 में विसडेन क्रिकेटर ऑफ़ दी इयर से सम्मानित किया गया.
  • 2004 में ही टेस्ट प्लेयर ऑफ़ दी इयर से सम्मानित किया गया.
  • 2004 में पद्मा श्री से सम्मानित किया गया.
  • 2013 में पद्म-भूषण से सम्मानित किया गया.

राहुल द्रविड़ से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर (Rahul Dravid FAQ)

Q. राहुल द्रविड़ का जन्म कब हुआ?
Ans. राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को हुआ।

Q. राहुल द्रविड़ की उम्र कितनी है ?
Ans. 50 वर्ष (2023)

Q. राहुल द्रविड़ के पिता का नाम क्या है ?
Ans. शरद द्रविड़

Q. राहुल द्रविड़ की पत्नी कौन है ?
Ans. विजेता पेंढारकर

Q. राहुल द्रविड़ के परिवार में कौन है?
Ans. राहुल द्रविड़ के परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो बेटे हैं।

Q. राहुल द्रविड़ के कोच का नाम क्या है?
Ans. राहुल द्रविड़ के कोच का नाम केकी तारापुर और जी आर विश्वनाथी है।

Q. राहुल द्रविड़ ने कब किया अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कब किया?
Ans. 20 जून 1996 को किया अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू।

Q. राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट से संन्यास कब लिया ?
Ans. टेस्ट – 24 जनवरी 2012, वनडे – 16 सितंबर 2011

Q. राहुल द्रविड़ कहां के रहने वाले हैं ?
Ans. बैंगलोर,कर्नाटक