पेरिस ओलंपिक के लिए भारत की एथलेटिक्स टीम और प्लेयर्स लिस्ट , ओलंपिक 2024टीम, मैच डेट, लिस्ट 2024, टीम, खिलाड़ी, कुल कितनी टीम, ताजा खबर, भारत की एथलेटिक्स टीम, मालिक, गेंद , करियर, प्लेयर्स, पेरिस ओलंपिक टूर्नामेंट, पेरिस ओलंपिक के मैचों का शेड्यूल जारी (Paris Olympics 2024 Indian athletics team & players list, Players, Olympics 2024 Indian athletics team, Team, Players, Total Team, Latest News, Olympics 2024 Ball, Career, Players, Tournaments World Cup Played in India, Team India Squad, Ground, Referee, Schedule of Olympics 2024 matches released, Source of Income)

पेरिस ओलंपिक खेलों की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही है या फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेला जाएगा इस महाकुंभ का आगाज आज से कुछ ही दिनों के बाद होने वाला है जिसमें दुनिया के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे वहीं भारत से उम्मीद होगी कि वह इस बार पिछले टोक्यो ओलंपिक खेल से बेहतर प्रदर्शन करें और ज्यादा से ज्यादा पदक अपने नाम और देश को समर्पित करें आई इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि पेरिस ओलंपिक खेल में भारत एथलीट ने क्वालीफाई फ्लेयरों की लिस्ट बारे में इस आर्टिकल में हम पढ़ेंगे।

पेरिस ओलंपिक 2024 के बारे में संक्षिप्त जानकारी (Paris 2024 Olympics 2024 Overview)

मेजबान शहर पेरिस, फ्रांस
सिद्धांत गेम्स वाइड ओपन
एथलीट लगभग 10,500
आयोजन 32 खेलों में 329
प्रारंभिक 26 जुलाई 2024
समापन 11 अगस्त 2024
स्टेडियम जार्डिन्स डु ट्रोकाडेरो और सीन, स्टेड डी फ्रांस
टोक्यो 2020 लॉस एंजिल्स 2028
बीजिंग 2022 मिलानो-कोरटिना 2026

कुछ आंकड़ों में ओलंपिक खेल

  • दुनिया भर में अरबों टेलीविजन दर्शक
  • 350,000 घंटे का टीवी प्रसारण
  • लाखों दर्शक
  • 35 स्थान
  • 10,500 एथलीट
  • 20,000 मान्यता प्राप्त पत्रकार
  • 45,000 स्वयंसेवक
  • एथलीट विलेज में प्रतिदिन 600,000 से अधिक भोजन परोसे जाते हैं

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारत की एथलेटिक्स प्लेयर्स लिस्ट (Paris 2024 Olympics 2024 Indian athletics players list)

पेरिस 2024 का ओलंपिक और पारा पिंड खेलों में फ्रांस में आयोजित होने वाले अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा ओलंपिक खेल 26 जुलाई 2000 से 11 अगस्त 2024 तक खेला जाएगा इस खेल में भारत के तरफ से क्वालीफाई खिलाड़ियों तथा एथलेटिक्स इस का सूची निम्नलिखित दिया गया जो निम्न है :

संख्या एथलीट खेल इवेंट उच्चतम स्कोर
1. भौनीश मेंदीरत्ता शूटिंग पुरुषों का ट्रैप कोटा
2. रुद्रांक्ष पाटिल शूटिंग पुरुषों की 10 मी एयर राइफ़ल कोटा
3. स्वप्निल कुसाले शूटिंग पुरुषों की 50 मी राइफल 3 पोजीशन कोटा
4. अखिल श्योराण शूटिंग पुरुषों की 50 मी राइफल 3 पोजीशन कोटा
5. मेहुली घोष शूटिंग महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल कोटा
6. सिफ्ट कौर सामरा शूटिंग महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन कोटा
7. राजेश्वरी कुमारी शूटिंग महिलाओं का ट्रैप कोटा
8. अक्षदीप सिंह एथलेटिक्स पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक डायरेक्ट
9. प्रियंका गोस्वामी एथलेटिक्स महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक डायरेक्ट
10. विकास सिंह एथलेटिक्स पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक डायरेक्ट
11. परमजीत बिष्ट एथलेटिक्स पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक डायरेक्ट
12. मुरली श्रीशंकर एथलेटिक्स पुरुषों की लॉन्ग जंप डायरेक्ट
13. अविनाश साबले एथलेटिक्स पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज डायरेक्ट
14. नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स पुरुषों का जैवलिन थ्रो डायरेक्ट
14. नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स पुरुषों का जैवलिन थ्रो डायरेक्ट
15. पारुल चौधरी एथलेटिक्स महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज डायरेक्ट
16. अंतिम पंघाल कुश्ती महिलाओं का 53 किग्रा कोटा
17. निकहत जरीन बॉक्सिंग महिलाओं का 50 किग्रा कोटा
18. प्रीति पवार बॉक्सिंग महिलाओं का 54 किग्रा कोटा
19. लवलीना बोरगोहेन बॉक्सिंग महिलाओं का 75 किग्रा कोटा
20. किशोर जेना एथलेटिक्स पुरुषों का भाला फेंक डायरेक्ट
21. भारतीय टीम हॉकी पुरुषों का हॉकी डायरेक्ट
22. सरबजोत सिंह शूटिंग पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल कोटा
23. अर्जुन बाबुता शूटिंग पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल कोटा
24. तिलोत्तमा सेन शूटिंग महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल कोटा
25. मनु भाकर शूटिंग महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल कोटा
26. अनीश भानवाला शूटिंग पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल कोटा
27. श्रीयंका सदांगी शूटिंग महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन कोटा
28. धीरज बोम्मदेवरा तीरंदाजी पुरुषों की रिकर्व तीरंदाजी कोटा
29. वरुण तोमर शूटिंग पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल कोटा
30. ईशा सिंह शूटिंग महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल कोटा
31. रिदम सांगवान शूटिंग महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल कोटा
32. विजयवीर सिद्धू शूटिंग पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल कोटा
33. रायजा ढिल्लों शूटिंग महिलाओं की स्कीट कोटा
34. अनंतजीत सिंह नरुका शूटिंग पुरुषों की स्कीट कोटा
35. विष्णु सरवनन सेलिंग पुरुष एक व्यक्ति डिंगी कोटा
36. अनुश अग्रवाल इक्वेस्ट्रियन ड्रेसेज कोटा
37. भारतीय पुरुष टीम टेबल टेनिस पुरुष टीम और पुरुष एकल में दो कोटा (रैंकिंग
38. भारतीय महिला टीम टेबल टेनिस महिला टीम और महिला एकल में दो कोटा (रैंकिंग
39. राम बाबू एथलेटिक्स पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक डायरेक्ट
40. पलक गुलिया शूटिंग महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल कोटा
41. विनेश फोगाट कुश्ती महिलाओं का 50 किग्रा कोटा
42. अंशु मलिक कुश्ती महिलाओं का 57 किग्रा कोटा
43. रीतिका कुश्ती महिलाओं का 76 किग्रा कोटा
44. बलराज पंवार रोइंग एम1एक्स कोटा
45. प्रियंका गोस्वामी/सूरज पंवार एथलेटिक्स मैराथन रेस वॉक मिश्रित रिले कोटा
46. नेत्रा कुमानन सेलिंग महिलाओं की डिंगी कोटा
47. माहेश्वरी चौहान शूटिंग महिलाओं की स्कीट कोटा
48. पीवी सिंधु बैडमिंटन महिला एकल रैंकिंग
49. एचएस प्रणॉय बैडमिंटन पुरुष एकल रैंकिंग
50. लक्ष्य सेन बैडमिंटन पुरुष एकल रैंकिंग
51. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी बैडमिंटन पुरुष एकल रैंकिंग
52. अश्विनी पोनप्पा/तनीषा क्रास्टो बैडमिंटन महिला युगल रैंकिंग
53. मुहम्मद अनस याहिया/मुहम्मद अजमल/अरोकिया राजीव/अमोज जैकब एथलेटिक्स पुरुष 4×400 मीटर रिले कोटा
54. रूपल/ज्योतिका श्री दांडी/एमआर पूवम्मा/सुभा वेंकटेशन एथलेटिक्स महिला 4×400 मीटर रिले कोटा
55. निशा दहिया कुश्ती महिलाओं का 68 किग्रा कोटा
56. अमन सहरावत कुश्ती पुरुषों का फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कोटा
57. निशांत देव बॉक्सिंग पुरुषों का 71 किग्रा कोटा
58. अमित पंघल बॉक्सिंग पुरुषों का 51 किग्रा कोटा
59. जैस्मीन लेम्बोरिया बॉक्सिंग महिलाओं का 57 किग्रा कोटा
60. रोहन बोपन्ना/ एन श्रीराम बालाजी टेनिस पुरुष युगल कोटा
61. भजन कौर आर्चरी महिला रिकर्व कोटा
62. शुभंकर शर्मा गोल्फ पुरुष कोटा
63. गगन भुल्लर गोल्फ पुरुष कोटा
64. मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग महिला 49 किग्रा कोटा
65. तूलिका मान जूडो महिला +78 किग्रा कोटा
66. अदिति अशोक अदिति अशोक महिला कोटा
67. दीक्षा डागर अदिति अशोक महिला कोटा
68. तरूणदीप राय तीरंदाजी पुरुष व्यक्तिगत और पुरुष टीम कोटा
69. प्रवीण जाधव तीरंदाजी पुरुष व्यक्तिगत और पुरुष टीम कोटा
70. दीपिका कुमारी तीरंदाजी महिला व्यक्तिगत और महिला टीम कोटा
71. अंकिता भकत तीरंदाजी महिला व्यक्तिगत और महिला टीम कोटा
72. श्रीहरि नटराज स्वीमिंग पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक युनिवर्सैलिटी स्थान
73. धीनिधि देसिंघु स्वीमिंग महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल युनिवर्सैलिटी स्थान
74. सुमित नागल टेनिस पुरुष एकल कोटा
75. किरण पहल एथलेटिक्स महिला 400 मीटर कोटा
76. ज्योति याराजी एथलेटिक्स महिला 100 मीटर बाधा दौड़ कोटा
77. आभा खटुआ एथलेटिक्स महिला शॉट पुट कोटा
78. सर्वेश कुशारे एथलेटिक्स पुरुष ऊंची कूद कोटा
79. अन्नू रानी एथलेटिक्स महिला भाला फेंक कोटा
80. तजिंदरपाल सिंह तूर एथलेटिक्स पुरुष शॉट पुट कोटा
81. अब्दुल्ला अबूबकर एथलेटिक्स पुरुष ट्रिपल जंप कोटा
82. प्रवील चित्रवेल एथलेटिक्स पुरुष ट्रिपल जंप कोटा