एकदिवसीय क्रिकेट मैच में गेंदबाज को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि इसमें गेंदबाज को एक लिमिटेड ओवर मिलता है और उसी में गेंदबाज को विकेट निकालनी होती है और रन भी कम खर्च ना होता है तो आज हम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप -10 गेंदबाज को अपने आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज (ODI Cricket Me Most Wicket TOP-10 Bowlers)

वनडे क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज की लिस्ट नीचे टेबल में दी गई है।

क्रं म गेंदबाज देश मैच (Match) कुल विकेट बेस्ट प्रदर्शन
1 मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका 341 534 7/30
2 वसीम अकरम पाकिस्तान 351 502 5/15
3 वकार यूनिस पाकिस्तान 258 416 7/36
4 चामिंडा वास श्रीलंका 320 400 8/19
5 शाहिद आफरीदी पाकिस्तान 372 395 7/12
6 शॉन पोलक दक्षिण अफ्रीका 297 393 6/35
7 ग्लेन मैक्ग्राथ आस्ट्रेलिया 248 381 7/15
8 ब्रेट ली आस्ट्रेलिया 217 380 5/22
9 लसिथ मलिंगा श्रीलंका 220 338 6/38
10 अनिल कुंबले भारत 265 337 6/12

Also Read:-
वनडे में एक मैच मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज |
वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की सूची
टेस्ट क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की सूची |
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज |

वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की संक्षिप जानकारी (ODI Me Most Wicket Bowlers Brief  Information)

मुथैया मुरलीधरन(Muttiah Muralitharan) :- एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहला स्थान पर मुथैया मुरलीधरन आते हैं जोकि श्रीलंका के एक बेहतरीन गेंदबाज हैं,जो क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं जिन्होंने 341 मैचों में 534 विकेट लेकर पहला स्थान का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

  • गेंदबाज – मुथैया मुरलीधरन
  • मैच – 341
  • विकेट – 534
  • देश – श्रीलंका

मुथैया मुरलीधरन का बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो वह एक मैच में 30 रन देकर 7 विकेट भी लिए हैं।

वसीम अकरम (Wasim Akram) :- एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरा स्थान पर सबसे दिग्गज और सफल गेंदबाज वसीम अकरम आते हैं, जो कि पाकिस्तान के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज है, जिन्होंने 351 मैच में 502 विकेट विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया है।

  • गेंदबाज – वसीम अकरम
  • मैच – 351
  • विकेट – 502
  • देश – पाकिस्तान

वसीम अकरम का वनडे क्रिकेट जगत के बेस्ट प्रदर्शन की बात करे तो वह एक मैच मे 15 रन देकर पांच विकेट भी लिए हैं |

वकार यूनुस (Waqar Yunus) :- एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर वकार यूनुस आते हैं जो कि पाकिस्तान के एक सफल गेंदबाज है जिन्होंने 258 मैचों में 416 विकेट अपने नाम किए हैं |

  • गेंदबाज – वकार यूनुस
  • मैच – 258
  • विकेट – 416
  • देश – पाकिस्तान

वकार यूनुस का बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो वह एक मैच में 36 रन देकर सात विकेट भी लिए हैं।

चमिंडा वास (Chaminda Vaas) :- एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर चमिंडा वास आते हैं जोकि श्रीलंका के एक बेहतरीन गेंदबाज है जिन्होंने 320 मैचों में 400 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया है।

  • गेंदबाज – चमिंडा वास
  • मैच – 320
  • विकेट – 400
  • देश – श्रीलंका

चमिंडा वास का बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो वह एक मैच में 19 रन देकर 8 विकेट भी लिए हैं।

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) :- एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर शाहिद अफरीदी है, जो कि पाकिस्तान के एक बेहतरीन गेंदबाज हैं जिन्होंने 372 मैचों में 395 विकेट अपने नाम किया है।

  • गेंदबाज – शाहिद अफरीदी
  • मैच – 372
  • विकेट – 395
  • देश – पाकिस्तान

शाहिद अफरीदी की बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो वह एक मैच में 12 रन देकर 7 विकेट भी लिए हैं।

शॉन पोलक (shaun pollock) :- एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर शॉन पोलक है, जो कि दक्षिण अफ्रीका के एक बेहतरीन गेंदबाज है जिन्होंने 297 मैचों में 393 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया है।

  • गेंदबाज – शॉन पोलक
  • मैच – 297
  • विकेट – 393
  • देश – दक्षिण अफ्रीका

शॉन पोलक की बेहतरीन प्रदर्शन की बात करें तो वह एक मैच में 35 रन देकर 6 विकेट भी लिए हैं।

ग्लेन मैक्ग्राथ (Glenn McGrath) :- एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सातवें स्थान पर ग्लेन मैक्ग्राथ है, जोकि ऑस्ट्रेलिया के एक बेहतरीन फर्स्ट गेंदबाज है जिन्होंने 248 मैचों में 381 विकेट अपने नाम किया है |

  • गेंदबाज – ग्लेन मैक्ग्राथ
  • मैच – 248
  • विकेट – 381
  • देश – आस्ट्रेलिया

ग्लेन मैक्ग्राथ की बेहतरीन प्रदर्शन की बात करें तो वह एक मैच में 15 रन देकर 7 विकेट भी लिए हैं।

ब्रेट ली (Brett Lee) :- एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर ब्रेट ली आते हैं जो कि आस्ट्रेलिया की एक बेहतरीन फास्ट गेंदबाज है जिन्होंने 217 मैचों में 380 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया है।

  • गेंदबाज – ब्रेट ली
  • मैच – 217
  • विकेट – 380
  • देश – आस्ट्रेलिया

ब्रेट ली का बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो वह एक मैच में 22 रन देकर 5 विकेट भी लिए हैं।

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga):- एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में नौवें स्थान पर लसिथ मलिंगा आते हैं, जोकि श्रीलंका के बेहतरीन फास्ट गेंदबाज हैं जिन्होंने 220 मैचों में 338 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया है |

  • गेंदबाज – लसिथ मलिंगा
  • मैच – 220
  • विकेट – 338
  • देश – श्रीलंका

लसिथ मलिंगा की बेहतरीन प्रदर्शन की बात करें तो वह एक मैच में 38 रन देकर 6 विकेट भी लिए हैं।

अनिल कुंबले (Anil Kumble) :- एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 10 स्थान पर अनिल कुंबले आते हैं, जो कि भारत की एक बेहतरीन गेंदबाज है जिन्होंने 265 मैचों में 338 विकेट लेने पर मानव के नाम किए हैं।

  • गेंदबाज – अनिल कुंबले
  • मैच – 265
  • विकेट – 338
  • देश – भारत

अनिल कुंबले की बेहतरीन प्रदर्शन की बात करें तो वह एक मैच में 12 रन देकर 6 विकेट लेने का भी लिए हैं।

वनडे क्रिकेट मैच से जुड़े प्रश्न (ODI CRICKET MATCH FQA)

Q.वनडे क्रिकेट कब से शुरू हुआ है?
Ans. वनडे क्रिकेट वर्ष 13 जुलाई, 1974 से शुरू हुआ है।

Q. वनडे क्रिकेट मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है ?
Ans. वनडे क्रिकेट मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (534) है |

Q. वनडे क्रिकेट मे भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है ?
Ans.वनडे क्रिकेट मे भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज अनिल कुंबले (338) है |