एकदिवसीय क्रिकेट (ODI Cricket) मैच में गेंदबाज को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि इसमें गेंदबाज को एक लिमिटेड ओवर मिलता है और उसी में गेंदबाज को विकेट निकालनी होती है और रन भी कम खर्च ना होता है तो आज हम वनडे में एक मैच मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज को अपने आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

वनडे में एक मैच मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज (ODI Cricket Me Ek Match Me Most Wicket Lene Wale TOP-10 Bowlers)

वनडे में एक मैच मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज की लिस्ट नीचे टेबल में दी गई है।

क्रं म गेंदबाज देश विरुद्ध टीम बेस्ट प्रदर्शन
1 चमिंडा वास श्रीलंका जिम्बाब्वे 8/19
2 शाहिद आफरीदी पाकिस्तान वेस्टइंडीज़ 7/12
3 ग्लेन मैक्ग्राथ आस्ट्रेलिया नामीबिया 7/15
4 राशिद खान अफगानिस्तान वेस्टइंडीज़ 7/18
5 एंडी बिकल आस्ट्रेलिया इंग्लैंड 7/20
6 मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका इंग्लैंड 7/30
7 टिम साउथी न्यूजीलैंड इंग्लैंड 7/33
8 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज़ 7/34
9 वकार यूनिस पाकिस्तान इंग्लैंड 7/34
10 आकिब जावेद पाकिस्तान भारत 7/37

 

जरूर पढ़े :- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो का लिस्ट 

वनडे में एक मैच मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की संक्षिप जानकारी (ODI ME Ek Match me MOST WICKET BOWLERS BRIEF  INFORMATION)

चमिंडा वास (Chaminda Vas)

चमिंडा वास (Chaminda Vas) :- वनडे क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों के सूची में पहले स्थान पर श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास आते हैं जोकि एक बाएं हाथ का पूर्व तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने वर्ष 2001 में जिंबाब्वे के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए, 8 विकेट लिए थे।

  • गेंदबाज – चमिंडा वास
  • देश – श्रीलंका
  • विकेट – 8
  • विरुद्ध टीम – जिंबाब्वे

चमिंडा वास का उस मैच का प्रदर्शन 8 ओवर में 19 रन देकर 8 बल्लेबाजों को विकेट अपने नाम किया था और इस मैच में चमिंडा वास का इकोनॉमी रेट 2.38 रहा था।

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) :- वनडे क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों के सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर गेंदबाज शाहिद अफरीदी आते हैं जिन्होंने वर्ष 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक वनडे मैच में 7 विकेट लिए थे।

  • गेंदबाज – शाहिद अफरीदी
  • देश – पाकिस्तान
  • विकेट – 7
  • विरुद्ध टीम – वेस्टइंडीज

शाहिद अफरीदी का उस मैच का प्रदर्शन 9 ओवर में 12 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे और शाहिद अफरीदी का उस मैच में इकोनॉमी रेट 1.33 रहा था।

ग्लेन मैक्ग्राथ (Glenn McGrath)

ग्लेन मैक्ग्राथ (Glenn McGrath) :- वनडे क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों के सूची में तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ आते हैं जिन्होंने एक वनडे मैच में वर्ष 2003 में नामीबिया के खिलाफ 7 विकेट लिए थे।

  • गेंदबाज – ग्लेन मैक्ग्राथ
  • देश – आस्ट्रेलिया
  • विकेट – 7
  • विरुद्ध टीम – नामीबिया

ग्लेन मैक्ग्राथ का उस मैच का प्रदर्शन 9 ओवर में 15 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किया था जिसमें उनका इकोनॉमी रेट 2.14 रहा था।

रशीद खान (Rashid Khan)

रशीद खान (Rashid Khan) :- वनडे क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों के सूची में चौथे स्थान पर अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज रशीद खान आते है जिन्होंने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में 7 विकेट लिए हैं।

  • गेंदबाज – रशीद खान
  • देश – अफगानिस्तान
  • विकेट – 7
  • विरुद्ध टीम – वेस्टइंडीज

रशीद खान का उस मैच का प्रदर्शन 8.4 ओवर की गेंदबाजी मैं 18 रन देकर 7 विकेट लिए हैं और रशीद खान का उस मैच में इकोनॉमी रेट 2.07 रहा था।

एंडी बिकेल (Andy Bichel)

एंडी बिकेल (Andy Bichel) :- वनडे क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों के सूची में पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एंडी बिकेल आते हैं जिन्होंने वर्ष 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में सात बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम किया था।

  • गेंदबाज – एंडी बिकेल
  • देश – ऑस्ट्रेलिया
  • विकेट – 7
  • विरुद्ध टीम – इंग्लैंड

एंडी बिकेल का उस मैच का प्रदर्शन10 ओवर की गेंदबाजी में 20 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किये थे और उस मैच में उनका इकोनॉमी रेट 2.00 था |

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan)

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) :-वनडे क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों के सूची में छठे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन आते हैं जिन्होंने वर्ष 2009 भारत के खिलाफ 7 विकेट अपने नाम किए थे।

  • गेंदबाज – मुथैया मुरलीधरन
  • देश – श्रीलंका
  • विकेट – 7
  • विरुद्ध टीम – भारत

मुथैया मुरलीधरन का उस मैच का प्रदर्शन 10 ओवर में 30 रन देकर सात विकेट का लिए थे जिसमें उनका इकोनामी रेट 3 का रहा था।

टिम साउथी (Tim Southee)

टिम साउथी (Tim Southee) :-वनडे क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों के सूची में सातवें स्थान पर टिम साउथी आते हैं जो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने वर्ष 2015 इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए एक मैच में 7 विकेट लिए है।

  • गेंदबाज – टिम साउथी
  • देश – न्यूजीलैंड
  • विकेट – 7
  • विरुद्ध टीम – इंग्लैंड

टिम साउथी का उस मैच का प्रदर्शन 10 ओवर में 35 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे और उस मैच का इकोनामी रेट 3.66 था।

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) :-वनडे क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों के सूची में आठवें स्थान पर ट्रेंट बोल्ट आते हैं जिन्होंने वर्ष 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट झटके थे।

  • गेंदबाज – ट्रेंट बोल्ट
  • देश – न्यूजीलैंड
  • विकेट – 7
  • विरुद्ध टीम – वेस्टइंडीज

ट्रेंट बोल्ट का उस मैच का प्रदर्शन10 ओवर में 34 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे और इस मैच 3.4 रहा हैं।

वकार यूनुस (Waqar Yunus)

वकार यूनुस (Waqar Yunus) :- वनडे क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों के सूची में नौवें स्थान पर वकार यूनुस आते हैं जो पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कप्तान भी रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच 7 विकेट लिए हैं।

  • गेंदबाज – वकार यूनुस
  • देश – पाकिस्तान
  • विकेट – 7
  • विरुद्ध टीम – इंग्लैंड

वकार यूनुस का उस मैच का प्रदर्शन10 ओवर में 36 रन देकर सात बल्लेबाजों का विकेट प्रदान किया था और इस मैच मे इनका इकोनॉमी रेट 3.6 रहा था।

आकिब जावेद (Aqib Javed)

आकिब जावेद (Aqib Javed) :-वनडे क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों के सूची में10वें स्थान पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आकिब जावेद आते हैं जोकि भारत के एक मैच में 7 विकेट लिए थे।

  • गेंदबाज – आकिब जावेद
  • देश – पाकिस्तान
  • विकेट – 7
  • विरुद्ध टीम – भारत

आकिब जावेद का उस मैच का प्रदर्शन 10 ओवर में 37 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे और इस मैच में उनका इकोनामी रेट 3.7 का रहा था।

जरूर पढ़े :- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो का लिस्ट 

वनडे क्रिकेट मैच से जुड़े प्रश्न (ODI CRICKET MATCH FQA)

Q.वनडे क्रिकेट कब से शुरू हुआ है?
Ans. वनडे क्रिकेट वर्ष 13 जुलाई, 1974 से शुरू हुआ है।

Q. वनडे क्रिकेट मे सबसे ज्यादा एक मैच मे  विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है ?
Ans. वनडे क्रिकेट मे सबसे ज्यादा एक मैच मे विकेट लेने वाला गेंदबाज चमिंडा वास (8/19) है |