के एल राहुल जीवन परिचय, रिकॉर्ड, क्रिकेटर, इतिहास, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, क्रिकेटर, आईपीएल, अनमोल वचन, कप्तान, कोच, गेंद परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, स्पोर्ट कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे ,करियर, वर्तमान टीम, वनडे करियर, सेंचुरीस, मैरिज, रिकार्ड्स लिस्ट, क्रिकेट से सन्यास, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, कोच, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति, विवाद (KL Rahul Biography in Hindi, Records, History, Biography, Latest News, Cricketer, IPL win, Captain, Coach, Ball Family, Education, Caste, Who, marriage, sport career, girlfriend, children, ODI Career, Career, Annual Income, Profession, Interview, Controversies, Coach, Marriage, Caste, Religion, Property, Controversies, Net worth In Hindi) के एल राहुल का सफलता का कहानी।

के.एल.राहुल एक अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है इनका जन्म 18 अप्रैल 1992 को हुआ था। के.एल.राहुल एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और सामयिक विकेटकीपर है के.एल.राहुल का पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल है इनके अलावा के एल राहुल को लोकेश राहुल के रूप में भी जानते हैं राहुल का जन्म और प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में हुआ था जहां उनके पिता सिविल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं। उन्होंने एनआईटीके में अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद अपना सारा धयान क्रिकेट की तरफ लगा दिया।

के.एल.राहुल घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं जो एक के.एल.राहुल 2010 आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए खेले थे। इनके अलावा ये 2014 में 2013 में आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। इनको नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद से 1 करोड़ में खरीदा था। राहुल मेलबर्न में 2014.15 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ पहली बार आये और अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत की थी। सिडनी में अपने दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक 110 रन बनाए |

के एल राहुल का जीवन परिचय (KL Rahul Biography in Hindi)

नीचे टेबल मे निम्न है:-

पूरा नाम (Real Name) कन्नूर लोकेश राहुल
उप नाम (Nickname) केएल राहुल
जन्म (Birth) 18 अप्रैल 1992
जन्म स्थान (Birth Place) मंगलोर, कर्नाटक, भारत
उम्र (Age) 31 वर्ष(Year 2023)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) वाणिज्य से स्नातक (B.COM )
कॉलेज (College) श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज, बेंगलुरु
स्कूल नाम (School Name) NITK इंग्लिश पब्लिक स्कूल, सुरथकाली
व्यवसाय (Profession) भारतीय क्रिकेटर ( विकेटकीपर, बल्लेबाज)
भूमिका (Role) बल्‍लेबाज
बल्लेबाजी (Batting) दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज
गेंदबाजी (Bowling) _
पहला टेस्ट मैच (Test debut) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 26 दिसंबर 2014
पहला ओडीआई (ODI debut) भारत बनाम जिम्बाम्बे, 11 जून 2016
पहला t20 (t20 debut) भारत बनाम जिम्बाम्बे, 18 जून 2016
जर्सी नंबर (Jersey Number) #1
शौक टेनिस खेलना,संगीत सुनना
जाति (Cast) _
कोच (Coach) देवदास नायक
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
प्रमुख टीमें (Team) _
घरेलु टीम (Domestic/State Team) कर्नाटक
आईपीएल टीम (IPL Team) कप्तान, लखनऊ सुपरजायन्ट
लंबाई (Height) 6 फीट 0 इंच
बालों का रंग (Hair Colour) काला
आंखो का रंग (Eye Color) काला
वजन (Weight) 68 kg
कुल संपत्ति (Net Worth) $12 Million (लगभग )

अन्य पढ़े :-
ईशान किशन का जीवन परिचय
ऋषभ पंत का जीवन परिचय
संजू सैमसन का जीवन परिचय

केएल राहुल का जन्म और परिवार (KL Rahul Birth and family)

के.एल. राहुल जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के मंगलूर नामक शहर में हुआ, इनके पिता का नाम केएन लोकेश और माता का नाम राजेश्वरी है, के एन लोकेश नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में एक प्रोफेसर और कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं . राहुल की मां राजेश्वरी मैंगलोर यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं |

पूरा नाम (Real Name) के.एल. राहुल
पिता (Father’s Name) के. एन. लोकेश
माता (Mother’s name) राजेश्वरी
बहन (Sister) भावना
भाई (Brother) _
Girlfriend अथिया शेट्टी

के एल राहुल के कैरियर की शुरुआत (KL Rahul Career)

के.एल. राहुल ने अपनी प्रायमरी शिक्षा एनआईटीके अंग्रेजी मीडियम स्कूल , सूरतकल से प्राप्त की हुई है। उसके पश्यात बैंगलोर की श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय से माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करके कर्नाटक की राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की हुई है। के.एल. राहुल , आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक हिस्सा थे, जिसमे बे एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे। 2014 में, उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। नीलामी में 2016 के सत्र में, वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में लौटे। आईपीएल की नीलामी 2018 में, उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ रूपये में खरीदा था। आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के पहले मैच में, राहुल ने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 50 (14 गेंदों पर) रिकॉर्ड तोड़ा जो कि पूर्व में सुनील नारायण के नाम था।

के एल राहुल का घरेलु क्रिकेट करियर(Domestic Career Of KL Rahul)

के.एल. राहुल 21 टेस्ट, 10 एक दिवसिय और 56 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेलने वाले के.एल. राहुल घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक टीम की तरफ से खेलते हैं. लोकेश राहुल ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत सन 2010-11 में कर्नाटक की तरफ से की. इसी वर्ष आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। आईसीसी अंडर -19 के क्रिकेट विश्व कप के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा जिससे उनको आईपीएल 2013 में खेलने का मौका मिला, के.एल.राहुल ने 2014-15 के दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में सेंट्रल जोन के खिलाफ दक्षिण क्षेत्र के लिए खेलते हुए पहली पारी में 233 गेंदों में 185 एवं 152 गेंदों में 130 रन बनाएं, केएलके इसी अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बाद में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंतरराष्ट्रीय टीम में चुना गया।

के एल राहुल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर(International Career Of KL Rahul)

टेस्ट (Test):-

के.एल.राहुल ओस्ट्रेलिया के खिलाफ बोक्सिंग डे टेस्ट मेच 26 दिसंबर 2014 में किया.उनको रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट में लिया गया था.और इस मेच में उनको टेस्ट केप महेंद्र सिंग धोनी ने पहनाई थी.लेकिन के एल राहुल पहली इनिंग में उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाये, और दूसरी इनिंग में वो सिर्फ 1 रन ही बना सके और इस तरह उनका पहला टेस्ट मेंच में बुरी तरह से असफल रहे, लेकिन खराब प्रदर्शन के बावजूद भी उनको अगली मेच में शामिल किया गया। जहा पर वो मुरली विजय के साथ ओपनिंग करने आये उस मेच में शानदार शतक जडके उन्होंने अपने आप को साबित कर दिया । (ओस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद रणजी ट्रोफी में भी उनकी ये शानदार फॉर्म जारी रहा.और कर्नाटक की और से खेलते हुए उन्होंने तिहरा शतक लगा दिया) उसके बाद जून 2015 में इंडिया टीम जब बांग्लादेश में खेलने गयी तब राहुल को टीम में रखा गया था पर डेंगू बुखार होने के कारण राहुल ने अपना नाम टीम से वापस ले लिया था, फिर उनका वापसी श्री लंका के खिलाफ पहली टेस्ट मेच में हुयी.मुरली विजय को इंजरी होने के कारण उनकी जगह राहुल को खिलाया गया, उस मेच में उन्होंने अपनी दूसरा टेस्ट शतक लगाया और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने, इस मेच में जब विकेट कीपर साहा चोटिल हुए तो उनकी जगह विकेट कीपिंग भी राहुल ने की।

वन डे (ODI):-

के.एल. राहुल की शानदार फॉर्म को देख के उन्हें 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की वन डे टीम में भी सिलेक्ट किया गया, उन्होंने अपनी पहले ही वन डे मेच में हरारे स्पोर्ट क्लब के मदान पर पहला शतक लगाया और अपने पहले ही वन डे मेच में डेब्यू मेच में शानदार शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने |

टी-ट्वेंटी ( T-20):-

के.एल. राहुल की शानदार फॉर्म को देख के उन्हें 2016 के इसी टूर में जिम्बाबे के खिलाफ राहुल टी20 टीम में चुना गया और राहुल नै अपना पहला टी 20 मैच 18 जून 2016 को खेला, 2016 भारत बनाम वेस्टइंडीज श्रृंखला में राहुल ने पहले टी-20 मैच में 51 गेंदों पर नाबाद 110* बनाए थे. लेकिन मैच भारत हार गया था, के.एल. राहुल ने 2018 भारत का इंग्लैंड दौरे पर पहले मैच में अपना दूसरा टी-20 शतक बनाया और इस बार भी ये नाबाद रहे है,

के एल राहुल (KL Rahul) के बारे में जानने योग्य कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य-

  • राहुल के पसंदीदा क्रिकेटर्स बल्लेबाज, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली गेंदबाज डेल स्टेन हैं।
  • राहुल ने एक रूढ़िवादी टेस्ट बल्लेबाज के रूप में अपना क्रिकेट कैरियर शुरू किया, लेकिन आईपीएल 9 की |
  • राहुल को शौक हैं टैटू बनाना, टेनिस खेलना और संगीत सुनना।
  • सीज़न में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में बहुत बदलाव किया।
  • वह राहुल द्रविड़ को अपने आदर्श के रूप में मानते हैं।
  • उन्होंने बंगलौर में कर्नाटक राज्य क्रिकेट अकादमी (केएससीए) से क्रिकेट में प्रशिक्षण हासिल किया।
  • उनके पिता एनआईटीके इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, मंगलौर में डीन के रूप में कार्य किया करते थे।
  • उनके पिता सुनील गावस्कर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्होंने उनके बेटे रोहन गावस्कर का नाम अपने बेटे राहुल के नाम पर रखा था।

के एल राहुल की सोशल मीडिया हेंडल (KL Rahul’s Social Media)

Instrgram KLRahul@Instrgram
Facebook KLRahul@Facebook
Twitter KLRahul@Twitter

के एल राहुल से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर (KL Rahul FAQ)

Q. के.एल.राहुल का पूरा नाम क्या है?
Ans. कन्नौर लोकेश राहुल

Q. के.एल.राहुल की पत्नी का नाम क्या है?
Ans. अथिया शेट्टी

Q.  के.एल.राहुल की उम्र कितनी है?
Ans. 31 साल (2023) मे,

Q. के.एल.राहुल का जन्म कब और कहां हुआ था?
Ans. 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के मंगलूर शहर में हुआ था

Q. के.एल.राहुल का संबंध किस खेल से है?
Ans. क्रिकेट

Q. के.एल.राहुल किस राज्य के है?
Ans. कर्नाटक, भारत

Q. के.एल.राहुल का जन्मदिन कब है?
Ans. 18 अप्रैल (जन्म 18 अप्रैल 1992)

Q. के राहुल की जाति क्या है?
Ans. लिगायत

Q. के.एल.राहुल का जर्सी नंबर क्या है?
Ans. 11 नंबर

Q. के.एल.राहुल की गर्लफ्रेंड कौन है?
Ans. आथियाशेट्टी

Q. के.एल.राहुल की शिक्षा कितनी है?
Ans. ग्रेजुएट