फुटबॉल खेल के आधुनिक इतिहास व उसके नियम, टीम, खिलाड़ी, ताजा खबर, लक्ष्य, गोल, इतिहास, नियम , मैदान, ग्राउंड, स्कोरिंग, गेंद, वर्ल्ड कप, प्लेयर्स,  स्ट्राइकर, डिफेंडर्स, गोलकीपर, फुटबॉल किक, फीफा विश्व कप, रेड कार्ड, येलो कोर्ड, रेफरी, आय का स्रोत (Football Modern history rules Facts in hindi  team, player, latest news, history, rules, Goal Kick, Career, world cup, players, bonus point, ground, Goalkeeper, Striker, Mid fielders, Red Card, Yellow Card,FIFI World Cup, Referees, Source of Income)

फुटबॉल खेल के आधुनिक इतिहास व उसके नियम: जैसा कि आप लोग जानते हैं कि फुटबॉल गेम की पहचान एक अंतरराष्ट्रीय खेल के रूप में आज विश्व में स्थापित है फुटबॉल विशेष तौर पर यूरोपीय देशों में सबसे अधिक खेला जाने वाला खेल है | इसके अलावा एशिया उपमहाद्वीप के कई देश भी फुटबॉल को प्रमुख खेल के रूप में खेलते हैं | ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में  फुटबॉल खेल के आधुनिक इतिहास व उसके नियम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए आपसे अनुरोध है कि आर्टिकल पूरा पढ़े आइए जानते हैं |

फुटबॉल खेल क्या है ? (Football khel kya hai)

फुटबॉल एक ऐसा गेम है जिसमें ball को पैर से ठोकर मार कर  खेला जाता है उसे हम लोग फुटबॉल गेम कहते हैं इसमें एक गेंद होती है जिसमें 2 टीमें होती हैं और प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होती हैं और प्रत्येक टीम का खिलाड़ी उससे गेंद को गोलपोस्ट के अंदर पहुंचाने के लिए गेंद को अपने पैर से ठोकर मारता है और जिस टीम का खिलाड़ी सबसे अधिक गेंद को ठोकर मारकर गोलपोस्ट में पहुंचाएगा वह टीम जीत जाती है |

फुटबॉल का इतिहास (History of Football)

फुटबॉल शब्द की उत्पत्ति के विषय में कई लोगों का अलग-अलग मत है कई लोगों का कहना है कि गेंद को पैर से मारा जाता है इसलिए इसका नाम फुटबॉल पड़ा | , फीफा (Federation of International Football Association) के अनुसार चीनी सुजू का  विकसित रूप  फुटबॉल है, इस खेल को चीन में  ह्याँ वंश के दौरान विकसित हुआ था | इसके अलावा जापान में इस खेल का आविष्कार आशुका वंश के शासन काल में किया गया था उस समय इसका नाम केमरी रखा गया था |  सन 1586 ई.में यह जॉन डेविस (John Davis) नाम के एक समुद्री जहाज के कप्तान के कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रीन लैंड (Green Land) में खेला गया|  इस बात का विवरण रोबर्ट ब्रौज स्मिथ ने सन 1878 में  अपनी किताब के माध्यम से किया है | 15 वी सताब्दी में इसे स्कॉटलैंड में खेला जाता था लेकिन नीचे कुछ दिनों के भीतर प्रतिबंधित कर दिया गया फिर से कई देशों के द्वारा खेला जाने लगा | ब्रिटेन के राजकुमार हेनरी चतुर्थ ने पहली बार 1409 ई में अंग्रेजी में ‘फुटबॉल’ शब्द का प्रयोग किया था अतः हम कह सकते है छोटा सा दिखने वाला यह फुटबॉल (Football) अपने आप में एक बहुत लम्बा इतिहास समाहित किये हुए है |

फुटबॉल खेल का मैदान (football Khel ground)

फुटबॉल का मैदान 100  50 गज से लेकर 130 गज तक का आयकर मैदान होता  फुटबॉल (Football) के मैदान की लम्बाई को ‘साइड लाइन’ तथा चौड़ाई को ‘गोल लाइन’ कहते हैं।  मैदान के बीच में एक लंबी रेखा होती है जिससे मैदान को दो भागों में विभाजित किया जाता है मध्यम रेखा के केंद्र से

10 गज त्रिज्या का एक वृत्त बनाया जाता है।  मैदान के दोनों सिरों पर 8 गज (7.32 मीटर) चौड़े गोल क्षेत्र होते हैं।  गोल क्षेत्र के दोनों तरफ 18.18 गज का आयताकार पेनाल्टी क्षेत्र भी होता है।

  • अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैदान की लंबाई 100-110 मीटर, जिसे 110-120 यार्ड भी कह सकते हैं | चौड़ाई 64-75 मीटर अर्थात 70-80 यार्ड होती है। (1 यार्ड 91 मीटर के बराबर होता है)
  • गैर अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए मैदान की लम्बाई 91-120 मीटर लंबाई और 45-91 मीटर होती हह

फुटबॉल गेंद का माप (Measurement Of Football)

शुरुआती दिनों में फुटबॉल जानवरों के ब्लेंडर से बनाया जाता है लेकिन कुछ समय बाद फुटबॉल पर जानवरों की चमड़ी का इस्तेमाल होने लगा आज के समय में फुटबॉल काफी आधुनिक तरीके से बनाया जाता है आज जो भी फुटबॉल बनाए जाते हैं वह खिलाड़ियों की उम्र मैच और मैदान को ध्यान में रखकर बनाया जाता है|  फुटबॉल (Football) गेंद 58 सेमी से 61 सेमी के मध्य की परिधि का एक वृत्ताकार गेंद होती है |

फुटबॉल खेल के नियम (Football Rules in Hindi)

फुटबॉल खेल में निम्नलिखित प्रकार के नियम निर्धारित किए गए हैं जिसका विवरण पूरा हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे-

स्ट्राइकर (Striker)

इसका प्रमुख काम गेंद को पैर से लात मारकर गोलपोस्ट में पहुंचाना है |

डिफेंडर्स (Defenders)

अपनी विरोधी टीम के सदस्यों को गोल स्कोर करने से रोकने का कार्य डिफेंडर्स को करना होता है।

मिडफिल्डर्स (Midfielders)

विरोधी टीम से गेंद छीन कर अपने आगे खेलने वाले खिलाड़ियों को गेंद देने का कार्य मिडफिल्डर्स को करना होता हैं।

गोलकीपर (Goalkeeper)

गोल कीपर का काम गोल पोस्ट के सामने खड़े रहकर ही गोल होने से रोकना होता गोलकीपर किसी भी मैच का रुख बदलने का जज्बा रखता है इसलिए फुटबॉल के मैच में गोलकीपर की भूमिका काफी अहम होती है |

अन्य महत्वपूर्ण के बारे मे पढ़े -:

फुटबॉल किक (Football Kick)

इसके अंतर्गत कई प्रकार के चीजे सम्मिलित है और उसके मुताबिक ही फुटबॉल खेल खेला जाता है उनका विवरण

थ्रो-इन (Throw-In)

इसमें गेंद पूरी तरह से रेखा पार कर जाती है और तब उसे विरोधी टीम को गेम को दोबारा से मारने का मौका दिया जाता है |

गोल किक (Goal Kick)

जब गेंद पूरी तरह से गोल रेखा को पार कर जाती है तो गोल के बिना भी score होता है  हमलावर द्वारा गेंद  को आखिरी बार छूने के कारण बचाव करने वाले टीम को kick का मौका मिलता है

कॉर्नर किक (Corner Kick)

जब कोई भी गेंद बिना गोल के गोल रेखा को पार कर जाती है तो बचाव करने वाली टीम को गेंद को आखिरी बार होने के कारण दूसरी टीम को ball मारने का मौका मिलता है

इनडायरेक्ट फ्री किक (Indirect Free Kick)

जब बिना किसी विशेष फाउल (Foul) के गेंद को बाहर भेज दिया जाए और खेल रुक जाए। और विरोधी टीम को ball किक मारने का मौका मिलता है

यलो कार्ड ( yellow card)

:यलो कार्ड खिलाड़ी को रेफरी के माध्यम से तब जा जाता है जब वह किसी खिलाड़ी के साथ गलत व्यवहार करता है और अगर किसी भी खिलाड़ी को दो बार यलो रैफरी के माध्यम से दीया जाता है तो उसे मैदान से बाहर जाना होगा |

रेड कार्ड (Red)

किसी भी खिलाड़ी को अगर रेफरी द्वारा रेड कार्ड दिया जाता है | ऐसी परिस्थिति में वह खिलाड़ी दोबारा से मैच में सम्मिलित नहीं हो पाएगा और ऐसे में जिस खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाया गया है उसके टीम में केवल आप 10 खिलाड़ी बचेंगे और 20 खिलाड़ियों के द्वारा मैच खेलना पड़ेगा इसलिए किसी भी टीम के लिए रेड कार्ड पाना काफी झटका और चिंता का विषय होता है |

फुटबॉल खेल कैसे खेलते है ?(Way of Playing Football Match)

फुटबॉल का मैच दो टीमों के बीच में खेला जाता है और प्रत्येक टीम में 1 रायगड़ा खिलाड़ी होते हैं फुटबॉल का मैच 90 मिनट का होता है जिसमें 45 मिनट होने के बाद ब्रेक होता है उसके बाद दोबारा से खेल की शुरुआत होती है इस दौरान जो भी टीम अधिक गोल करती है उसे विजेता घोषित किया जाता है फुटबॉल के मैच में भी क्रिकेट की तरह अंपायरिंग की जाती है जिसे हम लोग मैच रेफरी करते हैं मैच रेफरी प्रमुख तौर पर फुटबॉल के सभी नियमों की देखरेख करता है और ऐसे में कोई खिलाड़ी उन नियमों की अवहेलना करता है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाती है फुटबॉल मैच की शुरुआत toss के माध्यम से होती है और टॉस जितने वाला कप्तान इस बात को तय करता है कि उसे ball को गोलपोस्ट में मारना   फिर गेंद को किक मारना चाहती है। जब भी मैच में कोई गोल होता है, तो गेंद को सेंटर लाइन पर रखकर दोबारा खेल शुरू किया जाता है और ऐसे में दोनों टीमों के द्वारा बराबर गोल अगर किया जाता है तो मैच का फैसला pentaly  शूटआउट के माध्यम से होगा |

 

फुटबॉल खेलसे जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर (Football Khel FAQ)

Q. फुटबॉल खेल में कितने खिलाड़ी होते है ?
Ans. उत्तर- प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होते है।

Q. फुटबॉल खेल के लिए कौनसी संस्था स्थापित की गई ?
Ans. उत्तर- फेडरेशन इंटरनेशनल ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से एक फुटबॉल खेल के सभी नियम बनाए गए हैं और जितने भी बड़ा टूर्नामेंट फुटबॉल के होते हैं उन सब का आयोजन फीफा के द्वारा किया जाता है |

Q. फुटबॉल में गोल करने का अधिकार किसके पास होता है?
Ans. फुटबॉल के मैच में गोल करने का अधिकार स्ट्राइकर के पास होता है |

Q. फुटबॉल में अंतिम निर्णय किसका माना जाता है ?
Ans. रेफरी का

Q. फुटबॉल खेल की प्रथम विश्व प्रतियोगिता कब व कहां हुई थी ?
Ans. 1871 ई. में लंदन में प्रथम विश्व प्रतियोगिता