क्रिकेट खेल का इतिहास, नियम एवं संक्षिप्त परिचय, टीम, खिलाड़ी, ताजा खबर, लक्ष्य, निबंध महत्व, इतिहास, टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट, t20 क्रिकेट, नियम, मैदान, ग्राउंड, स्कोरिंग, गेंद, वर्ल्ड कप, प्लेयर्स, स्ट्राइकर, एंपायर, बॉलर, चौका, छक्का ,रन आउट, रन अथवा स्कोर, नो बॉल आय का स्रोत (Cricket History, Rules and Brief Introduction in Hindi, player, latest news, history, rules, test cricket, one day cricket, t20 cricket, rule, field, ground, scoring, ball, world cup, players, striker, umpire, bowler, four, six, run out, run or score, no ball, Referees, Source of Income)

 

क्रिकेट खेल का इतिहास एवं नियम: जैसा की आप लोगों को मालूम है कि क्रिकेट एक मशहूर और लोगों के द्वारा पर्सन के देने वाला खेलकूद है विशेष तौर पर एशिया महाद्वीप में क्रिकेट की तूती बोलती है हमारे देश भारत में भी क्रिकेट प्रमुख तौर पर खेला जाता है लोग यहां पर क्रिकेट के दीवाने हैं और आप लोगों को मालूम ही होगा कि क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईपीएल भी शुरू हो चुका है जिसे देखने के लिए देश और दुनिया के कोने-कोने से लोग भारत में आ रहे हैं इसलिए क्रिकेट के प्रति लोगों का जुनून फुटबॉल के बाद सबसे अधिक है | ऐसे में कई लोगों के मन में जानने की उत्सुकता बढ़ती है कि क्रिकेट खेल का इतिहास क्या है और क्रिकेट खेलने के नियम क्या है हालांकि सभी लोगों को क्रिकेट खेलने के नियम के बारे में जानकारी है लेकिन पूरी जानकारी सहित सभी लोगों को होगी इसलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से क्रिकेट खेल का इतिहास और उसके नियमों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए हमारा अनुरोध रहेगा कि आर्टिकल को पूरा पढ़ें

क्रिकेट खेल क्या है (cricket game kya hai)

क्रिकेट का खेल विशेष तौर पर दो टीमों के बीच में खेला जाता है | इस खेल में गेंद और बल्ले की जरूरत पड़ती है जिसमें गेंद को बल्ले से मारकर हवा में उछाला जाता है इस प्रक्रिया में मैदान के चारों तरफ बाउंड्री लाइन का निर्धारण किया जाता है और ऐसे में अगर गेम नीचे की तरफ से बड़ी लाइन को पार कर जाती है तो चौका और अगर ऊपर से बॉडी लाइन के बाहर गिरती है तो छक्का मार जाता है इस तरीके से क्रिकेट का गेम खेला जाता है |

क्रिकेट का इतिहास (cricket history)

क्रिकेट खेल की शुरुआत कब और कैसे हुई थी उसके बारे में कोई भी ठोस प्रमाण अभी तक किसी भी व्यक्ति ने प्रस्तुत नहीं किया है ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि क्रिकेट का जन्म इंग्लैंड है जो कि कुछ हद तक सही भी है क्योंकि इस बात का वर्णन कई प्रकार की पुस्तकों और कई प्रकार के डॉक्यूमेंट में मिलता है कि क्रिकेट को विश्व में लाने में इंग्लैंड की भूमिका अहम रही थी क्रिकेट का पहला क्रिकेट क्लब हैम्बलन क्लब 1760 में स्थापित किया गया था, जो बाद में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एम.सी.सी.) में परिवर्तित हो गया।

1909 में इंपीरियल क्रिकेट क्लब की स्थापना की गई थी इसके बाद ही सभी देशों में क्रिकेट खेलने की परंपरा शुरू हुई हालांकि क्रिकेट का पहला आधिकारिक मैच 1870 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था 1909 में स्थापित इम्पीरियल क्रिकेट क्लब का नाम 1956 में बदल दिया गया तथा इसे ‘अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट कांफ्रेस’ के नाम से जाना गया।  भारत में क्रिकेट लाने का काम ब्रिटिश सरकार यानी इंग्लैंड के द्वारा किया गया  भारत ने इंग्लैण्ड के विरुद्ध अपना पहला अधिकारिक मैच 1877 ई. में खेला।क्रिकेट खेल की एकमात्र अधिकारिक संस्था एम. सी. सी. का जन्म भी इंग्लैण्ड में हुआ तथा धीरे-धीरे इस संस्था का प्रभाव पूरे विश्व में स्थापित हुआ और सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड इसके अंतर्गत काम करने लगे

आज क्रिकेट को एक अन्तर्राष्ट्रीय खेल का स्तर प्राप्त हो चुका है। यह खेल एशिया महाद्वीप के भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा इंग्लैण्ड, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जिम्बाम्बे, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, केन्या अफगानिस्तान इत्यादि में प्रमुख तौर पर क्रिकेट का मैच खेलेंगे आज विश्व में भारत क्रिकेट जगत में एक महाशक्ति के रूप में स्थापित है क्योंकि भारत के पास सभी प्रकार के सुख सुविधा उपलब्ध हैं जो के क्रिकेटर को मिलनी चाहिए और भारत का बोर्ड जिसे हम लोग बीसीसीआई करते हैं वह दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है

क्रिकेट खेल का मैदान (cricket game play ground)

क्रिकेट के मैदान का व्यास 140 से 160 गज होता है. क्रिकेट के मैदान में जो परिधि होती है उसे सीमा का आता है इस सीमा को रंग करके य रस्सी लगाकर  लगाकर कवर किया जाता है क्रिकेट का मैदान गोलाकार या चौकोर आकार का होता है खिलाड़ी के खेलने के लिए मैदान के बीच में pitch बनाई जाती है | जिसकी लम्बाई 22.12 मीटर होता है |

 

क्रिकेट खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं

क्रिकेट के मैच में कुल मिलाकर प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं जिसमें 10 खिलाड़ी बैटिंग करते हैं | इसके अलावा टीम में एक और दो खिलाड़ी भी अतिरिक्त सम्मिलित की आते हैं ताकि अगर कोई घायल हो जाए तो उसकी जगह पर फील्डिंग कर सके हालांकि वह बल्लेबाजी नहीं कर सकता है |

क्रिकेट खेल की प्रमुख प्रतियोगिताएँ (cricket all important Tournament)

  • वर्ल्ड कप (world cup)
  • दलीप ट्रॉफी
  • रणजी ट्रॉफी
  • एशेज कप
  • शारजाह कप
  • रिलायंस कप
  • पेप्सी कप
  • एशिया कप
  • सी. के. नायडू ट्रॉफी
  • हीरो कप
  • ईरानी ट्रॉफी
  • देवधर ट्रॉफी
  • कूच बिहार ट्राफी
  • विजय मर्चेंट ट्रॉफी
  • कोका कोला ट्रॉफी
  • विजय हरारे ट्राफी
  • बेन्सन एंड हेजेज कप
  • शीश महल क्रिकेट ट्रॉफी
  • चैम्पियन्स ट्रॉफी
  • इंदिरा प्रियदर्शनी ट्रॉफी
  • आस्ट्रेलिया कप
  • आई. सी. सी. ट्रॉफी
  • रानी झांसी ट्रॉफी
  • वर्ल्ड लीजेंड कप

इसके अलावा प्रत्येक टीमों के बीच में वनडे टेस्ट T20 सीरीज के लिए जाती है यहां दो टीमों के बीच में चली जाती है |

क्रिकेट खेल के नियम (cricket Rules in hindi)

  • क्रिकेट खेल दो टीमें के बीच में खेला जाता है और प्रत्येक टीम में 11 सदस्य होते हैं इसके अलावा एक या दो खिलाड़ी अतिरिक्त टीम में शामिल किए जाते हैं ताकि अगर कोई खिलाड़ी घायल हो जाए तो उसकी जगह पर फील्डिंग कर सकें
  • क्रिकेट में कुल मिलाकर 3 बार होते हैं दो अंपायर ग्राउंड पर एक अंपायर टीवी अंपायर होता है टीवी अंपायर का काम ऐसी परिस्थितियों में खिलाड़ी को आउट देना है जिसमें ग्राउंड पर उपस्थित अंपायर को समझ में नहीं आ रहा है |
  • क्रिकेट खेल में दो पारिया खेला जाता है जिसमें एक पारी में एक टीम बल्लेबाजी करती है अब दूसरा बल्लेबाजी और बल्लेबाजी करने वाली टीम दूसरी पारी में गेंदबाजी करेंगे तभी जाकर मैच का फैसला होता है
  • क्रिकेट मैच का फैसला रनों के आधार पर होता है उदाहरण के तौर पर अगर पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 310 रन बनाए हैं तो दूसरी टीम को 311 रन बनाने होंगे तभी जाकर वह मैच को जीत पाएगा और अगर वह नहीं बना पाता है तो बल्लेबाजी करने वाली टीम जिसमें 310 रन बनाए थे उसे विजेता घोषित किया जाएगा
  • बल्लेबाजी और गेंदबाजी का निर्णय खेल के आरंभ में टॉस जीतने वाली टीम के कप्तान द्वारा किया जाता है |

क्रिकेट फॉर्मेट के अनुसार क्रिकेट के नियम क्या है

क्रिकेट टीम  3,फॉर्मेट में खेला जाता है  टेस्ट वनडे T20 तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट के नियम अलग-अलग है उन सब का भी प्रणाम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

अन्य महत्वपूर्ण के बारे मे पढ़े -:

एकदिवसीय क्रिकेट में नियम (One Day Internationa cricket Rules)

  • एकदिवसीय क्रिकेट का खेल 50 ओवर का होता है
  • एकदिवसीय खेल में यदि कोई खिलाड़ी आउट या रिटायर्ड हो जाता है, तो बल्लेबाज को खरीद पहुंचाने के लिए 3 मिनट का समय मिलेगा ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी निर्धारित समय के अंतर्गत क्रीज पर नहीं आता है तो उसे आउट करार दिया जाएगा |
  • खिलाड़ी LBW आउट है, और गेंदबाजी टीम की तरफ से अगर कोई अपील नहीं की जाती है तो खिलाड़ी को आउट नहीं माना जाएगा
  • बल्लेबाजी करते समय बैट्समैन का बैट स्टंप से टकरा जाता है, फिर भी बैल्स नहीं गिरती है, तो खिलाड़ी आउट नहीं माना जायेगा |
  • गेंदबाजी करने वाले टीम का कोई भी खिलाड़ी अगर घायल होकर मैदान से बाहर चला जाता है और फिर दोबारा से वापस मैदान में आता है लेकिन इस बात की सूचना अगर वह अंपायर को नहीं देता है तो ऐसे ऐसे ही में गेंदबाजी टीम के 5 रन काट ले जाते हैं |
  • यदि कोई बल्लेबाज गेम को बिना खेले हाथ से रोक लेता है तो ऐसे स्थिति में खिलाड़ी को आउट माना जाएगा |
  • यदि कोई बल्लेबाज क्रीज दूसरे छोर पर खड़ा है गेंदबाज के द्वारा ball फेंकने से पहले ही वह अपनी क्रीज को छोड़ देता है ऐसे में उसे मैनकेडिंग नियम के द्वारा आउट किया जाएगा |
  • यदि बल्लेबाज को फ़ील्डिंग करने वाले खिलाड़ी द्वारा डिस्टर्ब किया जाता है, तो बैट्समैन के खाते में 5 रन अतिरिक्त जोड़ दिए जाते है |

ट्वेंटी- ट्वेंटी क्रिकेट खेल के नियम (T20 Cricket Game Rules)

  • 20 ओवर फेंके जाते है, जिसमे प्रत्येक गेंदबाज अधिकतम 4 ओवर ही फेंक सकता है |
  • गेंदबाज यदि पोम्पिंग क्रीज का अतिक्रमण किया जाता है, तो वह नो बॉल मानी जाती है जिसके लिए 1 अतिरिक्त रन प्राप्त होगा और साथ में अगली ball पर फ्रीहिट भी दिया जाएगा | जिस पर बल्लेबाज केवल रन आउट हो सकता है और दूसरे कोई तरीके से उसे आउट नहीं दिया जा सकता है
  • अंपायर को ऐसा लगता है कि कोई टीम समय की बर्बादी कर रही है तो जुर्माने के तौर पर 5 रन काट दिए जाएंगे |
  • पारी के अंत होने पर दूसरी पारी उनको आराम करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाता है
  • दोनों टीमों द्वारा 5 ओवर का मैच खेल लिया जाता है, तो उस स्थिति में मैच को निरस्त नहीं किया जा सकता है |
  • T20 के मैच में 1 ओवर में केवल 1 शॉर्ट पिच बॉल फेंकी जा सकती है अगर दूसरी बार किसी जाती है तो उसे no ball दिया जाएगा |

टेस्ट क्रिकेट के नियम (Test Cricket Rules)

  • टेस्ट मैच 5 दिनों का होता है और इन 5 दिनों में अगर मैच का परिणाम नहीं आता है तो ऐसे स्थिति में मैच ड्रॉ घोषित किया जाएगा
  • टेस्ट मैच में प्रत्येक टीम को दो बार बल्लेबाजी और दो बार गेंदबाजी करने का मौका मिलता है
  • टेस्ट मैच में एक दिन में तक़रीबन 90 ओवर फेंके जाते है
  • टेस्ट मैच में कोई भी गेंदबाज कितने भी ओवर की गेंदबाजी कर सकता है उसकी कोई लिमिट नहीं है
  • टेस्ट मैच में wide बॉल नहीं होता है |
  • टेस्ट मैच मेंDRS रिव्यु उपलब्ध होते है, प्रत्येक टीम को दो दिए जाते हैं और इसका इस्तेमाल 90 ओवर में करना होता है |
  • टेस्ट मैच में फीलिंग पर कोई पाबंदी नहीं होती है टेस्ट मैच में कप्तान अपनी इच्छा अनुसार जितने चाहे फील्ड 30 गज के दायरे में है या बाउंड्री पर लगा सकता है
  • टेस्ट मैच में free hit का नियम लागू नहीं होता है

क्रिकेट कैसे खेलते है ? (How play cricket)

क्रिकेट कैसे खेलते हैं तो हम आपको बता दें कि क्रिकेट खेलना काफी तो है जो इसके लिए आपके पास क्रिकेट का बैट और गेंद में होना चाहिए इसके अलावा क्रिकेट खेलने  के लिए ग्राउंड की जरूरत पड़ती है उसके अलावा अगर आप बड़े पैमाने पर क्रिकेट चल रहे हैं तो 2 टीमों का होना आवश्यक है और अगर आप छोटे पैमाने पर खेल रहे हैं तो आप आपस में भी क्रिकेट कर सकते हैं इसके लिए 2 या 3 लोग ही काफी हैं |  क्रिकेट गेम की शुरुआत दोष के माध्यम से होती है और Toss जीतने वाली टीम डिसाइड करती है कि उसे बल्लेबाजी करनी है या फील्डिंग ऐसे में जब एक टीम बैटिंग कर लेती है और उसके द्वारा बनाया गया जान को अब दूसरी टीम को बनाना है अगर वह बना लेती है तो जीत जाती है और अगर उसे कम रन बनाती है आती है तो उसे हार का सामना करना पड़ता है | इस तरीके से क्रिकेट खेली जाती है |

क्रिकेट खेल से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर (Cricket Khel FAQ)

Q. क्रिकेट किस देश में सबसे अधिक खेला जाता है?
Ans. भारत

Q. इंग्लैंड के आलावा क्रिकेट किस देश का राष्ट्रीय खेल है?
Ans. क्रिकेट इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका देश का राष्ट्रीय खेल है।

Q. पहली बार क्रिकेट किन दो देशों के बीच खेला गया था?
Ans. संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया था।

Q. क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाया है?
Ans. भारत के सचिन तेंदुलकर

Q. क्रिकेट पिच की लंबाई कितनी होती है?
Ans. एक क्रिकेट पिच की लंबाई 22 गज या 20.12 मीटर होती है। क्रिकेट पिच मैदान का वह क्षेत्र है जिस पर क्रिके