यशस्वी जायसवाल जीवन परिचय, रिकॉर्ड, क्रिकेटर, इतिहास, बायोग्राफी, लेटैस्ट न्यूज़, क्रिकेटर, आईपीएल, अनमोल वचन, कप्तान, कोच, गेंद परिवार, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, स्पोर्ट कैरियर, गर्ल फ्रेंड, बच्चे ,करियर, वर्तमान टीम, वनडे करियर, सेंचुरीस, मैरिज, रिकार्ड्स लिस्ट, क्रिकेट से सन्यास, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, कोच, विवाह, जाती, धर्म, संपत्ति, विवाद (Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi, Records, History, Biography, Latest News, Cricketer, IPL win, Captain, Coach, Ball Family, Education, Caste, Who, marriage, sport career, girlfriend, children, ODI Career, Career, Annual Income, Profession, Interview, Controversies, Coach, Marriage, Caste, Religion, Property, Controversies, Net worth In Hindi) यशस्वी जायसवाल का सफलता का कहानी।

Yashasvi Jaiswal:- भारतीय क्रिकेट टीम में एक और उभरता हुआ सितारा और ऊर्जावान क्रिकेट खिलाड़ी का एंट्री हुई है जिसका नाम यशस्वी जयसवाल है और इनका क्रिकेट खेलने का जो शैली है वह बाएं हाथ के बल्लेबाजी करते हैं और इनकी टीम में भूमिका ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर है और यशस्वी जयसवाल अपना घरेलू घरेलु मैच मुंबई की टीम से खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल से खेलते हैं हाल ही में इनका आईपीएल में काफी बेहतर प्रदर्शन रहा जिसके बदौलत इनका भारतीय टीम में एंट्री हुआ है और जयसवाल यशस्वी तो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं लेकिन कुछ कारणवश उनको 10 साल की उम्र में मुंबई आन पड़ा और वह मुंबई में ही क्रिकेट खेलना प्रारंभ किए और क्रिकेट का परीक्षण लेने के लिए वह आजाद मैदान में जाया करते थे और यशस्वी जयसवाल का प्रारंभिक जीवन बहुत कठिनदायक था और वह क्रिकेट परीक्षण के साथ-साथ एक हार्डवेयर दुकान में काम भी किया करते थे और वह अपना गुजारा करने के लिए पानी पूरी भी बेचा करते थे,तो इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं यशस्वी जयसवाल की जीवन परिचय के बारे में और उनसे जुड़ी सारी चीजें।

यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय (Yashasvi Jaiswal Biography in Hindi)

नीचे टेबल मे निम्न है:-

पूरा नाम (Real Name) यशस्वी भूपेन्द्र कुमार जायसवाल
उप नाम (Nickname) यशस्वी
जन्म (Birth) 28 दिसंबर 2001
जन्म स्थान (Birth Place) सूर्यावां, भदोही,
उत्तर प्रदेश, भारत
उम्र (Age) 22 वर्ष(Year 2023)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) 10 वीं पास
कॉलेज (College) ___
स्कूल नाम (School Name) बीपीएमजी पब्लिक स्कूल
व्यवसाय (Profession) भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज)
भूमिका (Role) ओपनिंग बल्लेबाज
बल्लेबाजी (Batting) बाएं हाथ की बल्लेबाजी
गेंदबाजी (Bowling) लेगब्रेक
पहला टेस्ट मैच (Test debut) 12 July 2023 बनाम वेस्ट इंडीज
पहला ओडीआई (ODI debut) ___
पहला t20 (t20 debut) ___
जर्सी नंबर (Jersey Number) # 23
शौक क्रिकेट
जाति (Cast) जायसवाल
कोच (Coach) ज्वाला सिंह
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित
घरेलु टीम (Domestic/State Team) मुंबई
आईपीएल टीम (IPL Team) राजस्थान रॉयल्स
लंबाई (Height) 6 फिट 0 इंच
बालों का रंग (Hair Colour) काला
आंखो का रंग (Eye Color) काला
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
राशि (Zodiac Sign) मकर
वजन (Weight) 66 kg
कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग ₹12 करोड़

 

इन खिलाडी का जीवन परिचय :-

अक्षर पटेल का जीवन परिचय ।
ऋतुराज गायकवाड का जीवन परिचय ।
शुभमन गिल का जीवन परिचय ।
ईशान किशन का जीवन परिचय ।

यशस्वी जयसवाल का परिवार का संक्षिप जानकारी (Yashasvi Jaiswal’s family Brief information)

यशस्वी जयसवाल का जन्म 28 सितंबर 2001 को सूर्यावां, भदोही, उत्तर प्रदेश, भारत के गरीब परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम भूपेंद्र कुमार जयसवाल है, जो कि एक छोटा हार्डवेयर दुकान के मालिक है यशस्वी जयसवाल की माता का नाम कंचन जयसवाल है और जयसवाल परिवार में कुल 6 भाई-बहन हैं जिसमें से चौथे नंबर वाले पुत्र यशस्वी जयसवाल हैं ।
नीचे टेबल मे निम्न है:-

पिता (Father’s Name) भूपेंद्र जायसवाल
माता (Mother’s Name) कंचन जायसवाल
भाई (Brother) 2
बहन (Sister) 3
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) N/A
वाइफ (Wife) अविवाहित

यशस्वी जायसवाल की शिक्षा की जानकारी  (Yashasvi Jaiswal Education Information)

यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) स्कूली शिक्षा की बारे में बताये तो वह कुछ खास ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिए क्योंकि उनका बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी पसंद था फिर भी उनकी स्कूली पढ़ाई कुछ तो उनके पैतृक निवास उत्तर प्रदेश के बीपीएमजी पब्लिक स्कूल से की है और उसके बाद वह 10 साल की उम्र में मुंबई चले आए और वहां रिजवी स्प्रिंगफील्ड हाई स्कूल में नामांकन दर्ज करा कर दसवीं तक की पढ़ाई की और उसके आगे यशस्वी जयसवाल केवल क्रिकेट पर ही फोकस किया और आज वह इंडिया क्रिकेट टीम में खेल रहे है।

यशस्वी जयसवाल के जीवन में संघर्ष (Yashasvi Jaiswal Ke Jeevan Me Sangharsh)

यशस्वी जयसवाल की जीवन के बारे में बताएं तो उनका जन्म 28 दिसंबर 2001 को उत्तर प्रदेश में हुआ है और वे 6 भाई बहन है, जिसमें चौथे नंबर वाले यशस्वी जयसवाल हैं और उनके पिता एक हार्डवेयर की दुकान चलाते थे और इनके माता जिनका नाम कंचन जायसवाल है वह एक गृहणी हैं और यशस्वी जयसवाल क्रिकेट के तैयारी के लिए 10 वर्ष की उम्र में मुंबई आ गए

यशस्वी जयसवाल को मुंबई आने के बाद अपने क्रिकेट की ट्रेनिंग आजाद मैदान में करने लगे और यशस्वी जयसवाल का मुंबई में ठहरने का कोई जगह नहीं था तो वह ग्राउंड में ही ग्राउंड मैन के साथ एक तंबू में रहते थे और वह कभी भूखे सोते थे, तो कभी खाना खाकर और वह अपने गुजारा करने के लिए पानी पूरी बेचा करते थे और लगभग तीन साल बाद (2013) में यशस्वी जयसवाल का बैटिंग का टैलेंट एक व्यक्ति देखे जिनका नाम ज्वाला सिंह जी था और वह यशस्वी जयसवाल का बैटिंग देख कर काफी प्रभावी हुए और ज्वाला सिंह जी सैंटाक्रूज में एक क्रिकेट अकादमी चलाते थे, तो यशस्वी जयसवाल को अपने अकादमी में ले गए और उन्हें यशस्वी जयसवाल को रहने खाने पीने की सुविधा प्रदान की और कोच का भी भूमिका निभाए |

यशस्वी जायसवाल का क्रिकेट करियर (Yashasvi Jaiswal Cricket Career)

  • यशस्वी जयसवाल ने 7 जनवरी 2019 को सत्र 2018-19 रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिलेक्शन हुआ और उस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और यशस्वी जयसवाल सिर्फ 20 रन की पारी खेल पाय।
  • यशस्वी जयसवाल 28 सितंबर 2019 को सत्र 2019 के विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में उनका सिलेक्शन हुआ और विजय हजारे ट्रॉफी भी खेले का मौका मिला।
  • यशस्वी जयसवाल सितंबर 2019 – 20 के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम उनका नाम आया था और वह अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया थे और यशस्वी जयसवाल ने सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी बनाया था।
  • यशस्वी जयसवाल 2019 लिस्ट में विजय हजारे ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किये और उन्होंने 6 मैच में 564 रन बनाकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस टूर्नामेंट में उनका औसत 112 .80 का था।
  • यशस्वी जयसवाल अपने स्कूली क्रिकेट मैच में नए नए रिकॉर्ड बना कर हमेशा दर्शकों की ध्यान अपनी ओर आकर्षित किए रहते थे।
  • यशस्वी जयसवाल साल 2015 में भारत की सारी अंडर क्रिकेट मैच खेलने का मौका मिला।
  • यशस्वी जयसवाल साल 2018 में उनकी शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें अंडर-19 टीम में एशिया कप के टूर्नामेंट में खेलने के लिए सिलेक्ट किये गए और यशस्वी जयसवाल एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ 85 रन की शानदार पारी खेलकर फाइनल में वह मैन ऑफ द मैच को भी अपने नाम किया।
  • यशस्वी जयसवाल ने अपने पहले विजय हजारे ट्रॉफी मैच में झारखंड के खिलाफ 154 गेंदों में 17 चौके और 12 छक्के के बदौलत 203 रन बनाए और वह मैच यशस्वी जयसवाल की करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा और प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में सब दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज की सूची में भी शामिल हुए।
  • यशस्वी जयसवाल अंडर-19 विश्व कप का भी हिस्सा रहे थे और इस टूर्नामेंट में भी वे काफी अच्छा प्रदर्शन किए थे जिसके बदौलत यशस्वी जयसवाल को आईपीएल में खेलने का मौका मिला।

यशस्वी जायसवाल का फर्स्ट क्लास और अंतराष्टीय क्रिकेट मे डेब्यू (Yashasvi Jaiswal 1st Class & International Cricket Debut)

नीचे टेबल मे निम्न है:-

फॉर्मेट डेब्यू (Debut)
टेस्ट (Test Debut) 12 July 2023 बनाम वेस्ट इंडीज
वनडे (ODI Debut) अभी नहीं हुआ है
फर्स्ट क्लास (First Class) 7 जनवरी 2019 बनाम छत्तीसगढ़
लिस्ट ए 20 सितंबर, 2019 बनाम बांग्लादेश U-23
T20 22 सितंबर 2020 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

यशस्वी जायसवाल आईपीएल टीम और प्राइस (Yashasvi Jaiswal IPL Team & Price)

यशस्वी जयसवाल का आईपीएल करियर 2020 से शुरू हुआ और वह आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स के टीम से खेला और जिसमें राजस्थान रॉयल्स में उन्हें 2.4 करोड़ में खरीदा था और वह अपना पहला आईपीएल मैच चेन्नई सुपर के खिलाफ खेलकर पहले ही मैच में अर्धशतक बनाया था और यशस्वी जयसवाल को आई पी एल 2022 के मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जयसवाल को चार करोड़ रुपिया में रिटेन किया है।

नीचे टेबल मे निम्न है:-

वर्ष टीम प्राइस (Price)
2020 राजस्थान रॉयल्स 2.40 करोड़
2021 राजस्थान रॉयल्स 2.40 करोड़
2022 राजस्थान रॉयल्स 4.00 करोड़
2023 राजस्थान रॉयल्स 4.00 करोड़

यशस्वी जयसवाल का सालाना इनकम क्या है (What is Income Of  Yashasvi Jaiswal )

यशस्वी जयसवाल की इनकम की बात करें तो उनका नेटवर्क लगभग 13 करोड़ से अधिक है और जो यशस्वी जयसवाल का सालाना इनकम 4 करोड़ से भी अधिक है और मंथली इनकम 40 लाख से भी अधिक है।

यशस्वी जयसवाल का सोशल मीडिया हेंडल (Yashasvi Jaiswal Social Media Handle)

Instagram Yashasvi Jaiswal Instagram Id
Twitter Yashasvi Jaiswal Twitter Id
Facebook Yashasvi JaiswalFacebook Id

 यशस्वी जयसवाल से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर (YASHASVI JAISWAL FAQ)

Q.यशस्वी जायसवाल कहा के रहने वाले है?
Ans.यशस्वी जायसवाल सूर्यावां, भदोही, उत्तर प्रदेश, भारत के रहने वाले है।

Q.यशस्वी जायसवाल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर क्या है?
Ans.यशस्वी जायसवाल ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट मैच खेला है, जिसमे उनका सर्वोच्च स्कोर 171 रन है।

Q.यशस्वी जायसवाल आईपीएल में किस टीम से खेलते है?
Ans.यशस्वी जायसवाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम से खेलते है।

Q.यशस्वी जायसवाल कितने साल के है?
Ans.यशस्वी जायसवाल 21 साल के है।