अंतराष्टीय टेस्ट क्रिकेट मैच दुनिया का सबसे पुराना और बेहतरीन फॉर्मेट मन जाता है और एक टेस्ट मैच 5 दिनों तक खेला जाता है और इसमें प्रतएक टीम दो परियां खेलती है और प्रत्येक दिन 90 ओवर्स का क्रिकेट मैच होता है और इसीलिए इससे क्रिकेट मैच को काफी कठिन फॉर्मेट माना जाता है क्योंकि इसमें बॉलर और बैटमैन दोनों की धैर्य की परीक्षा होती है तो आइए इस आर्टिकल में हम जानते हैं की टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बॉलर कौन है।

टेस्ट क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की सूची | Test Cricket Match Me Sabse Jyada Wicket Lene Wale Bowler Lists

क्रं म गेंदबाज देश पारी (Runs) कुल विकेट
1 मुरलीधरन श्रीलंका 230 800
2 शेन वार्न आस्ट्रेलिया 273 708
3 जेम्स एंडरसन इंग्लैण्ड 337 688
4 अनिल कुंबले भारत 236 619
5 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैण्ड 303 593
6 ग्लेन मैकग्राथ आस्ट्रेलिया 243 563
7 कर्टनी वाल्श वेस्टइंडीज़ 242 519
8 नाथन लियोंन आस्ट्रेलिया 228 496
9 रवि अश्विन भारत 176 486
10 डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका 171 439

टेस्ट क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की संक्षिप जानकारी |

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan):- टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 लिस्ट में पहले स्थान पर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया है।

  • गेंदबाज – मुथैया मुरलीधरन
  • टीम – श्रीलंका
  • टेस्ट मैच– 133  
  • पारी–230
  • विकेट – 800

मुथैया मुरलीधरन का टेस्ट मैच का करियर की बात करें तो मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका के दाएं हाथ के पूर्व स्पिनर गेंदबाज है जो अपने करियर में कुल 133 टेस्ट मैच खेला है और उसमें 230 पारियों में गेंदबाजी करके उन्होंने 800 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया है और औसत का बात करें तो इनका औसत 22.72 का है और वह अपने करियर में 67 बार 5 विकेट और 22 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।

शेन वार्न (Shane Warne):- टेस्ट क्रिकेट की बात करे, तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 लिस्ट में दूसरा स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वार्न आते हैं जोकि इस समय इस दुनिया में नहीं है और यह टेस्ट हिस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर थे और यह अपने टेस्ट करियर में 145 टेस्ट मैच मे 273 पारी में गेंदबाजी की किया है और उस दरमियान 708 विकेट लिए हैं और 708 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किए हैं |

  • गेंदबाज – शेन वार्न
  • टीम – ऑस्ट्रेलिया
  • टेस्ट मैच– 145 
  • पारी–273
  • विकेट – 708

अगर औसत की बात करें, तो इनका टेस्ट क्रिकेट मैच में गेंदबाजी का औसत 25.41 था, शेन वार्न की टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन की बात करें तो या 37 बार 5 विकेट और 10 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है और शेन वार्न की बेहतरीन प्रदर्शन एक टेस्ट मैच के एक पारी में 71 रन देकर 8 विकेट लिया है और एक टेस्ट मैच में 128 रन देकर 12 विकेट लिया है

जेम्स एंडरसन (James Anderson) :- टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन आते हैं और जेम्स एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट के कैरियर की बात करे तो 132 टेस्ट क्रिकेट मैच में 337 पारी खेलकर 688 विकेट लिए हैं और जेम्स एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट का औसत 26.21 है।

  • गेंदबाज – जेम्स एंडरसन
  • टीम – इंग्लैंड
  • टेस्ट मैच– 132 
  • पारी– 337
  • विकेट – 688

जेम्स एंडरसन का बेहतरीन प्रदर्शन जिसमें 32 बार वह 5 विकेट और तीन बार 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं और जेम्स एंडरसन ने एक पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लिया था जो कि इनका वेस्ट टेस्ट गेंदबाजी है और एक टेस्ट मैच में 71 रन देकर 11 विकेट ले चुके हैं |

अनिल कुंबले (Anil Kumble) :- टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप -10 गेंदबाज में अनिल कुंबले के भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है, जिन्होंने भारत के लिए 132 टेस्ट मैच में 236 पारी खेलकर 619 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया है|

  • गेंदबाज – अनिल कुंबले
  • टीम – भारत
  • टेस्ट मैच– 132
  • पारी– 236
  • विकेट – 619

अनिल कुंबले का टेस्ट में18 साल के लंबे टेस्ट करियर रहा है अगर इनकी टेस्ट करियर का औसत की बात करें तो 29.60 रहा है और अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 35 बार 32 विकेट और 8 बार 10 विकेट लेने का अपने नाम किये है और अनिल कुंबले का टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन को देखा जाए तो इन्होंने एक पारी में 74 रन देकर 10 विकेट और एक टेस्ट मैच में 149 रन देकर 14 विकेट लेने का काम किया है।

स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) :- टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड का स्थान पांचवा आता है और यह टेस्ट मैच में कूल 593 विकेट ले चुके हैं |

  • गेंदबाज – स्टुअर्ट ब्रॉड
  • टीम – इंग्लैंड
  • टेस्ट मैच– 165
  • पारी– 305
  • विकेट – 593

स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट करियर की बात करें तो 165 टेस्ट मैच में 305 पारी खेलते हुए यह कारनामा किया है और इन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 15 रन देकर 8 विकेट भी ले चुके है और एक टेस्ट मैच में 121 रन देकर 11 विकेट भी लिए है और इनकी टेस्ट क्रिकेट की औसत की बात करें तो इनकी औसत 28.63 है और यह टेस्ट मैच में 20 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लेने का भी काम किया है।

ग्लेन मैकग्राथ (Glen Donald McGrath) :- टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप- 10 गेंदबाज में छठे नंबर पर ग्लेन मैकग्राथ आते हैं जो कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर है ग्लेन मैकग्राथ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 124 टेस्ट मैच में 243 पारी खेल कर 563 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया है|

  • गेंदबाज – ग्लेन मैकग्राथ
  • टीम – ऑस्ट्रेलिया
  • टेस्ट मैच– 124
  • पारी– 243
  • विकेट – 563

ग्लेन मैकग्राथ इस दौरान उन्होंने 29 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लेने का भी काम किया है और टेस्ट क्रिकेट में ग्लेन मैकग्राथ की औसत की बात करें तो इनकी औसत 21.45 है और ग्लेन मैकग्राथ की बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने एक पारी में 24 रन देकर 8 विकेट और एक टेस्ट मैच में 27 रन देकर 10 विकेट लेने का काम किया है ।

कर्टनी वाल्श (Courtney Walsh) :- टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज की लिस्ट में सातवें नंबर पर कर्टनी वाल्श है कर्टनी वाल्श वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज है जिन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 132 मैच में 242 पारी खेलकर 519 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया है|

  • गेंदबाज – कर्टनी वाल्श
  • टीम – वेस्टइंडीज
  • टेस्ट मैच– 132
  • पारी– 242
  • विकेट – 519

कर्टनी वाल्श ने टेस्ट क्रिकेट में 22 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लेने का भी काम कर चुके हैं और इनकी टेस्ट क्रिकेट की औसत की बात करें तो इनकी टेस्ट क्रिकेट में औसत 24.44 है और कर्टनी वाल्श की टेस्ट में बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 35 रन देकर 7 विकेट लिए हैं और एक टेस्ट मैच में 55 रन देकर 13 विकेट लिए हैं।

नेथन लायन (Nathan Michael Lyon) :- टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज में आठवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नेथन लायन आते हैं उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 122 टेस्ट मैच में 228 पारी खेल चुके हैं और उसमें 496 विकेट भी ले चुके हैं |

  • गेंदबाज – नेथन लायन
  • टीम – ऑस्ट्रेलिया
  • टेस्ट मैच– 122
  • पारी– 228
  • विकेट –496

नेथन लायन की टेस्ट क्रिकेट की औसत की बात करें तो इनका टेस्ट क्रिकेट में औसत 31.00 का है नेथन लायन ने अपने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से गेंदबाजी करते हुए 23 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लिए हैं और नेथन लायन की टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन की बात करें तो वह एक टेस्ट मैच की एक पारी में 50 रन देकर 8 विकेट और एक टेस्ट मैच में 154 रन देकर 13 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया है।

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) :- टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज में नौवें नंबर पर भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आते हैं रविचंद्र अश्विन इंडिया क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर की भूमिका भी निभाते हैं और इनकी टेस्ट क्रिकेट कि कैरियर का बात करें तो 93 टेस्ट क्रिकेट मैच में 176 पारी खेलकर 486 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया है |

  • गेंदबाज – रविचंद्रन अश्विन
  • टीम – भारत
  • टेस्ट मैच– 93
  • पारी– 176
  • विकेट –486

रविचंद्रन अश्विन की टेस्ट क्रिकेट की औसत की बात करें तो इनकी औसत 23.93 है और रविचंद्र अश्विन अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 34 बार 5 विकेट और 7 बार 10 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड बनाया है और रविचंद्रन अश्विन एक टेस्ट क्रिकेट मैच में 140 रन देकर 10 विकेट और एक टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 59 रन देकर 7 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।

डेल स्टेन (Dale Steyn) :- टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप -10 गेंदबाज में दसवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन आते है, डेल स्टेन अपने टेस्ट क्रिकेट मैच में 93 मैच के 171 पारी खेलकर 439 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया है |

  • गेंदबाज – डेल स्टेन
  • टीम – साउथ अफ्रीका
  • टेस्ट मैच– 93
  • पारी– 171
  • विकेट –439

इनका टेस्ट क्रिकेट का औसत की बात करें तो औसत 22.95 है और डेल स्टेन अपने टेस्ट करियर में 26 बार 5 विकेट और 5 बार 10 विकेट लेने का भी काम किया है और बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो डेल स्टेन एक टेस्ट मैच की एक पारी में 51 रन देकर 7 विकेट और एक टेस्ट मैच में 60 रन देकर 11 विकेट लेने का काम किया है।

टेस्ट क्रिकेट मैच से जुड़े प्रश्न (TEST CRICKET MATCH FQA)

Q.टेस्ट क्रिकेट कब से शुरू हुआ है?
Ans. टेस्ट क्रिकेट वर्ष 1894 से शुरू हुआ है।

Q. टेस्ट क्रिकेट मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है ?
Ans.टेस्ट क्रिकेट मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (800) है |

Q. टेस्ट क्रिकेट मे रविचंद्रन अश्विन कितना विकेट लिए  है ?
Ans.टेस्ट क्रिकेट मे रविचंद्रन अश्विन 486 विकेट लिए  है |